मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

नशा तस्करों से बरामद करोड़ों के मादक पदार्थों को किया नष्ट

07:48 AM Jan 24, 2025 IST
करनाल में बृहस्पतिवार को मादक पदार्थों को नष्ट करवाने की कार्रवाई के दौरान मौजूद एसपी गंगाराम और अन्य पुलिस अधिकारी। -हप्र

करनाल, 23 जनवरी (हप्र)
करनाल, कैथल और पानीपत जिले में नशा तस्करों से बरामद करोड़ों के नशीले पदार्थों की खेप का बृहस्पतिवार को गांव बजीदा जाटान स्थित वेस्टेज फैक्टरी में निपटारा किया गया। करनाल पुलिस ने जनवरी, 2021 से दिसंबर-2024 तक कुल 105 मामले पकड़े और 682 किलोग्राम मादक पदार्थ व सवा लाख नशे के कैप्सूल और 2.5 लाख नशे की गोलियां शामिल बरामद की, जिनकी बाजार में कुल कीमत लगभग 5 करोड़ थी। पानीपत पुलिस ने 112 मामलों में 318 किलोग्राम मादक पदार्थ, 6 हजार नशे के इंजेक्शन बरामद किये, जिनकी कीमत 96 लाख रुपये है। जबकि कैथल पुलिस दर्ज 36 मामलों में 81 किलोग्राम प्रतिबंधित नशीले पदार्थ, जिनकी कीमत 86 लाख रुपये है।

Advertisement

Advertisement