मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

झुग्गियों में बेचा जा रहा था नशीला पदार्थ, पुलिस ने कीं ध्वस्त

07:05 AM Feb 01, 2024 IST
गुरुग्राम में बुधवार को सेक्टर-57 तिघरा गांव से पुलिस झुग्गी झोपड़ी हटाने के बाद खोखा ले जाते हुए। -हप्र
Advertisement

गुरुग्राम, 31 जनवरी (हप्र)
सेक्टर-57 एरिया में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की जमीन पर कब्जा कर अवैध रूप से झुग्गियां बनाने और इन झुग्गियों में नशे का कारोबार करने वालों के खिलाफ आज गुरुग्राम पुलिस ने कार्रवाई की है। पुलिस के साथ मिलकर इन झुग्गियों को ध्वस्त किया गया है। कार्रवाई के बाद न केवल विभाग की चार एकड़ जमीन कब्जा मुक्त हुई बल्कि नशे का कारोबार करने वालों की कमर भी टूट गई है।
पुलिस के मुताबिक सूचना दी गई थी कि सेक्टर-57 तिघरा गांव के समीप विभाग की खाली जमीन पर कुछ लोगों ने कब्जा किया हुआ है। इस पर सैकड़ों की संख्या में झुग्गियां बनाई हुई हैं। यह भी पता लगा है कि इन झुग्गियों में अवैध रूप से नशीले पदार्थ का कारोबार किया जा रहा है। इस पर पुलिस हरकत में आ गई और बुधवार को विभाग की टीम के साथ मिलकर भारी पुलिसबल की मौजूदगी में इन झुग्गियों को ध्वस्त कर दिया।
पुलिस के मुताबिक, यहां करीब 225 झुग्गियों को ध्वस्त करने के साथ ही विभाग की चार एकड़ जमीन को कब्जा मुक्त भी करवाया है। कार्रवाई के दौरान सेक्टर-56 थाना प्रभारी इंस्पेक्टरसतीश कुमार भारी पुलिस बल के साथ मौके पर मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement