मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Drug Tragedy कैथल में युवक की नशे के इंजेक्शन से मौत, तालाब किनारे मिला शव

02:27 PM Jul 08, 2025 IST

ललित शर्मा/हमारे प्रतिनिधि
कैथल, 8 जुलाई
कैथल शहर के पार्क रोड स्थित शीतलपुरी डेरे के पास मंगलवार को तालाब की पटरी पर एक युवक का शव मिला। उसके हाथ में नशे का इंजेक्शन लगा हुआ था। पुलिस को शक है कि उसकी मौत इंजेक्शन के रिएक्शन से हुई है। मृतक की पहचान गांव बालू के 30 वर्षीय दीपक के रूप में हुई है।

Advertisement

पुजारी की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। तलाशी में युवक की जेब से 19,000 रुपये नकद, एक मोबाइल फोन और एक और सिरिंज मिली। पास में एक स्कूटी भी खड़ी थी, जो चौशाला गांव के व्यक्ति के नाम रजिस्टर्ड है।

डीएसपी क्राइम सुशील प्रकाश ने बताया कि मौत की असली वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट से साफ होगी, लेकिन अभी यह नशे का मामला लग रहा है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि दीपक नशे का आदी था या नहीं और वह स्कूटी कहां से लाया।

Advertisement

स्थानीय लोगों का कहना है कि शहर में नशे का चलन लगातार बढ़ रहा है। खासकर पार्क रोड और रेलवे रोड जैसे इलाकों में शाम होते ही नशा करने वालों की भीड़ लग जाती है। लोगों ने कई बार पुलिस से गश्त बढ़ाने की मांग की, लेकिन कोई ठोस हल नहीं निकल पाया।

Advertisement