For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

हिमाचल में नशा तस्करी : महिला ने निगला चिट्टे का पैकेट, डॉक्टरों ने निकाला

04:17 PM Aug 18, 2023 IST
हिमाचल में नशा तस्करी   महिला ने निगला चिट्टे का पैकेट  डॉक्टरों ने निकाला
प्रतीकात्मक चित्र।
Advertisement
शिमला, 18 अगस्त (भाषा)

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में मादक पदार्थों के पांच कथित तस्करों को पुलिस द्वारा पकड़ लिए जाने के बाद उनमें से एक महिला ने 7.60 ग्राम 'चिट्टे' का एक पैकेट निगल लिया। अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि एक गुप्त सूचना के बाद, पुलिस गश्ती दल ने बुधवार को शिमला में कब्रिस्तान सुरंग के पास संजौली से आ रहे एक वाहन को रोका। जैसे ही कार सवारों ने पुलिस को देखा, शाहीन सुल्तान (26) ने अपनी जेब से एक छोटा पैकेट निकाला, जिसमें 'चिट्टा' (मिलावटी हेरोइन) था और उसे पानी के साथ निगल लिया। पूछताछ के दौरान, पांच व्यक्तियों में से एक ने पुलिस को बताया कि सुल्तान ने पैकेट निगल लिया था, जिसके बाद उसे चिकित्सीय जांच के लिए ले जाया गया। पुलिस ने बताया कि इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज अस्पताल के चिकित्सकों ने ‘एंडोस्कोपी' के जरिए पैकेट निकाला और 7.60 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया।

पुलिस ने कहा कि मुकुल शर्मा (20), हैप्पी चंदेल (27), सौरव पंवार (24), हर्ष (22) और शाहीन को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा संबंधित कानून की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। शिमला के पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार गांधी ने कहा, ‘यह राज्य में अपनी तरह का अनोखा मामला है, जहां एक आरोपी द्वारा मादक पदार्थ निगल लिया गया और बाद में चिकित्सकों ने एंडोस्कोपी के माध्यम से उसे बाहर निकाल लिया।' उन्होंने कहा कि पिछले छह महीनों में शिमला जिले में एनडीपीएस के 337 मामलों में 15 महिलाओं सहित 502 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
Advertisement
×