ड्रग तस्कर की प्रॉपर्टी की फ्रीज, घर के बाहर लगाया ऑर्डर
मोहाली, 27 नवंबर (हप्र)
मोहाली पुलिस ने बुधवार को नशा तस्करों के खिलाफ बड़ा एक्शन लेते हुए एक तस्कर की प्रॉपर्टी फ्रीज की है। पुलिस ने सेक्टर-66 (फेज-11) में एक कथित ड्रग तस्कर का मकान व इनोवा क्रिस्टा कार को कंपीटेंट अथॉरिटी दिल्ली के निर्देशों पर फ्रीज कर दिया है। पुलिस ने उसके घर के बाहर प्रॉपर्टी फ्रीज ऑर्डर भी चस्पा
दिया है। प्रॉपर्टी की कीमत करीब डेढ़ करोड़ रुपये बताई जा रही है। डीएसपी सिटी-2 हरसिमरन बल ने इस संबंध में मुनादी करवाकर लोगों को आगाह भी किया है। बुधवार डीएसपी हरसिमरन बल व एसएचओ फेज-11 गगनदीप सिंह पुलिस पार्टी के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने ‘ड्रग तस्कर’ के घर के बाहर ऑर्डर लगाया और उसके बाद ऑटो पर लाउड स्पीकर लगाकर सभी को अगाह किया। डीएसपी ने कहा कि आरोपी की जो प्रॉपर्टी व कार फ्रीज की गई है वह उसने नशे के पैसों से
बनाई थी। उन्होंने लोगों को बताया कि अगर इस संपत्ति की कोई भी व्यक्ति खरीद फरोख्त करता है तो उसका जिम्मेदार वह खुद होगा।
डीएसपी ने बताया कि आरोपी पर एनडीपीएस के तीन मामले दर्ज हैं। दो मामले थाना फेज-11 और एक मामला फेज-8 थाने में दर्ज किया गया था। आरोपी फिलहाल जमानत पर बाहर है और पहले अंब साहिब कॉलोनी में रहता था। नशा बेचकर उसने कमाई कर यह प्रॉपर्टी बनाई थी।