For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

मादक पदार्थ-आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ चार किलो हेरोइन के साथ चार गिरफ्तार

05:00 AM Mar 24, 2025 IST
मादक पदार्थ आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ चार किलो हेरोइन के साथ चार गिरफ्तार
Advertisement

चंडीगढ़, 23 मार्च (एजेंसी)
पंजाब पुलिस ने मादक पदार्थ-आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ करते हुए पिता-पुत्र समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से चार किलोग्राम हेरोइन बरामद की है। पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी पाकिस्तान के मादक पदार्थ तस्करों के सीधे संपर्क में थे। उन्होंने बताया कि अमृतसर के राज्य विशेष अभियान प्रकोष्ठ (एसएसओसी) में एनडीपीएस (स्वापक औषधि और मन प्रभावी पदार्थ अधिनियम) के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की गई है।
उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘एक खुफिया सूचना पर आधारित अभियान में अमृतसर की खुफिया शाखा ने एक मादक पदार्थ-आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया और चार व्यक्तियों को गिरफ्तार किया तथा उनके कब्जे से चार किलोग्राम हेरोइन बरामद की।’ गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान अमृतसर के तरनतारन रोड निवासी सुखविंदर सिंह और उसके बेटे नवजोत सिंह, अमृतसर के छेहरटा निवासी अनिकेत और तरनतारन के शेरों गांव निवासी गुरप्रीत सिंह उर्फ ​​गोपी के रूप में हुई है। इस बीच, पंजाब पुलिस ने एक बयान में कहा कि पुलिस टीमों ने एक काले रंग का ऑटो-रिक्शा और एक मोटरसाइकिल भी जब्त किया है, जिसका इस्तेमाल आरोपी मादक पदार्थों की खेप ले जाने के लिए करते थे।
बयान के अनुसार, डीजीपी यादव ने कहा कि अमृतसर के सर्कल इंस्पेक्ट (सीआई) को विश्वसनीय जानकारी मिली थी कि कुछ व्यक्तियों ने हाल ही में स्थानीय तस्करों को आपूर्ति करने के लिए अटारी क्षेत्र से मादक पदार्थ की खेप प्राप्त की थी। ये व्यक्ति पाकिस्तान के मादक पदार्थ तस्करों के सीधे संपर्क में थे। उन्होंने बताया कि त्वरित कार्रवाई करते हुए अमृतसर के सीआई की पुलिस टीमों ने अमृतसर के नारायणगढ़ में सरकारी अस्पताल के पास छापा मारा और चार आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चार किलोग्राम हेरोइन बरामद की।
डीजीपी ने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि गिरोह का प्रबंधन भुल्लर नामक एक विदेशी व्यक्ति द्वारा किया जा रहा था। जांच में यह भी पता चला कि आरोपी सुखविंदर और उसके बेटे नवजोत को अमृतसर के राजाताल गांव में एक अज्ञात व्यक्ति से चार किलो हेरोइन की खेप मिली थी, जिसमें से उन्होंने दो किलो अनिकेत और गुरप्रीत सिंह को आगे की आपूर्ति के लिए दे दी।

Advertisement

Advertisement
Advertisement