मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

नशे के सप्लायर को यूपी से काबू किया

06:53 AM Jan 18, 2025 IST

समालखा,17 जनवरी (निस)
जिला पुलिस की एंटी नारकोटिक्स सेल ने समालखा में नशे के इंजेक्शन बेचने वाले आरोपी तस्कर की निशानदेही पर सप्लायर को यूपी के बागपत से गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान प्रदीप निवासी बावली बागपत यूपी के रूप में हुई। गहनता से पूछताछ करने के लिए पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया। एंटी नारकोटिक्स सेल प्रभारी इंस्पेक्टर सुमित सरोहा ने बताया कि उनकी टीम ने गत सोमवार को चुलकाना निवासी संदीप को 12 बुप्रेनॉफिन लीगेसिक प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शन सहित गिरफ्तार किया था। आरोपी की निशानदेही पर तस्कर आरोपी धर्मबीर को कुहाड़ पाना से गिरफ्तार कर पूछताछ की।

Advertisement

Advertisement