मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

संगरूर जेल के अंदर ड्रग तस्करी का पर्दाफाश

07:43 AM May 06, 2025 IST

संगरूर, 5 मई (निस)
जिला पुलिस संगरूर ने नशे और असामाजिक तत्वों के खिलाफ ‘युद्ध नशे पर’ अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए जिला जेल संगरूर की तलाशी के दौरान जब्त मोबाइल फोन के माध्यम से जेल के अंदर से चल रहे नशा सप्लाई रैकेट का पर्दाफाश किया है। 4 किलोग्राम सफेद हेरोइन, 5,50,000/- ड्रग मनी, 1 पिस्तौल ग्लॉक, 9 एमएम और 2 जिंदा राउंड जब्त किए गए हैं। एसएसपी संगरूर सरताज सिंह चहल ने बताया कि पुलिस पार्टी को उस समय सफलता मिली जब जेल की तलाशी के दौरान 50 ग्राम अफीम, 6 स्मार्ट टच फोन, 3 टूटे हुए कंपनी कीपैड फोन, 4 स्मार्ट वॉच फोन, 4 चार्जर, 2 हेडफोन, 3 मोबाइल चार्जर लीड, 2 स्मार्ट वॉच चार्जर लीड और एक बैटरी टूटी हुई मोबाइल आदि बरामद किए गए।
उन्होंने बताया कि जांच के दौरान आरोपियों को प्रोडक्शन वारंट के आधार पर 30 मई को गिरफ्तार किया गया तथा अदालत से इन 8 आरोपियों का पुलिस रिमांड हासिल किया गया।
उनसे की गई पूछताछ के आधार पर अमृतसर से आरोपी को गिरफ्तार कर उससे 4 किलो हेरोइन, 5,50,000/- ड्रग मनी, 01 पिस्तौल ग्लॉक 9एमएम तथा 02 जिंदा राउंड बरामद किए गए।

Advertisement

Advertisement