नशा तस्कर 21.46 ग्राम हेरोइन सहित काबू
पानीपत, 26 दिसंबर (हप्र)
एसपी लोकेंद्र सिंह आईपीएस के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए जिला की एंटी नारकोटिक्स सेल पुलिस टीम ने सिवाह बस अड्डा के पास एक नशा तस्कर को 21.46 ग्राम हेरोइन सहित काबू किया। आरोपियों की पहचान टिंकू निवासी मांडी के रूप में हुई है। एंटी नारकोटिक्स सेल प्रभारी इंस्पेक्टर सुमित ने बताया कि उनकी एक टीम बुधवार को सेक्टर 29 में फ्लौरा चौक के पास मौजूद थी। टीम को सूचना मिली की गांव मांडी निवासी टिंकू मादक पदार्थ लेकर बेचने के लिए सिवाह बस अड्डा के पास आएगा। पुलिस टीम सिवाह बस अड्डा के पास पहुंची तो टीम को एक युवक पैदल आते हुए दिखाई दिया। युवक पुलिस को देखकर वापिस मुडकर तेज कदमों से चलने लगा। पुलिस टीम ने उसको काबू कर पूछताछ की तो उसकी पहचान टिंकू निवासी मांडी के रूप में हुई। पुलिस टीम ने नियमानुसार ड्यूटी मजिस्ट्रेट ईटीओ योगिंद्र मान की मौजूदगी में युवक की तलाशी ली तो उसकी पहनी हुई लोअर की जेब से हेरोइन बरामद हुई। आरोपी ने हेरोइन को पोलोथीन में पैक कर जेब में था। बरामद हेरोइन का वजन करने पर 21.46 ग्राम पाया गया।