नशा तस्कर लाखों रुपये की 1 किलो 107 ग्राम चरस सहित गिरफ्तार
पानीपत, 19 जनवरी (हप्र)
एसपी लोकेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में नशा तस्करी के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत सीआईए थ्री पुलिस टीम ने शनिवार देर शाम को गुप्त सूचना पर गांव कवि के पशु अस्पताल के पास नाकाबंदी कर एक कार सवार नशा तस्कर को काबू किया और उसकी कार से 1 किलो 107 ग्राम चरस बरामद की है। आरोपी नशा तस्कर की पहचान राजमल उर्फ काला निवासी कवि के रूप में हुई है। सीआईए थ्री प्रभारी इंस्पेक्टर विजय ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया वह स्वयं नशा करने का आदी है।
अपनी नशे की लत पूरी करने व मतलौडा आसपास के क्षेत्र में नशा तस्करी कर शार्टकट तरीके से मोटे पैसे कमाने के लिए उस चरस को करीब 2 महीने पहले हिमाचल से कम कीमत पर खरीदकर लाया था। आरोपी के खिलाफ थाना मतलौडा में एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग दर्ज कर पुलिस ने रविवार को आरोपी नशा तस्कर को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। इंस्पेक्टर विजय ने बताया कि पुलिस टीम ने कार को रुकवाकर ड्राइवर सीट पर बैठे युवक से पूछताछ की तो उसकी पहचान राजमल उर्फ काला निवासी कवि के रूप में हुई। नियमानुसार डयूटी मजिस्ट्रेट एईटीओ साहब सिंह की मौजूदगी में कार की तलाशी ली तो डेस बोर्ड के अंदर एक पोलीथिन से भारी मात्रा में नशे की खेप चरस बरामद हुई। बरामद चरस का वजन करने पर 1 किलो 107 ग्राम पाया गया।