For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

जेल से चल रहे ड्रग रैकेट का भंडाफोड़, दो कैदियों समेत 11 गिरफ्तार

07:58 AM May 03, 2025 IST
जेल से चल रहे ड्रग रैकेट का भंडाफोड़  दो कैदियों समेत 11 गिरफ्तार
प्रतीकात्मक चित्र
Advertisement

समराला, 2 मई (निस)
खन्ना पुलिस ने फरीदकोट जेल से संचालित अंतर्राज्यीय नशीले पदार्थों और हथियारों की सप्लाई नेटवर्क का भंडाफोड़ करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने इस मामले में 11 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें जेल में बंद दो कैदी और दो लड़कियाँ भी शामिल हैं। एसएसपी खन्ना डॉ. ज्योति यादव के अनुसार, 25 अप्रैल को समराला के पास हेडों पुलिस चौकी के नजदीक एक फॉर्च्यूनर कार में सवार चार व्यक्तियों को 10 ग्राम हेरोइन समेत पकड़ा गया था। पकड़े गए आरोपियों की पहचान जगप्रीत सिंह, गुरसेवक सिंह, जगरूप सिंह और जज सिंह के रूप में हुई बताई गई है, जो मोगा और फिरोज़पुर के रहने वाले हैं। पूछताछ के दौरान खुलासा हुआ कि जगप्रीत, फरीदकोट जेल में बंद हरदीप सिंह उर्फ दीपा और गुरलाल सिंह के साथ मिलकर यह धंधा चला रहा था। इस गिरोह में प्रकाश गुप्ता, मोहम्मद यासीन, वंशिका ठाकुर उर्फ महक, तनू और लवप्रीत सिंह भी शामिल बताए गए हैं। पुलिस के अनुसार, सभी आरोपी मोहाली के खरड़ इलाके में किराए के फ्लैटों में रहते थे। यह गिरोह विदेशी नंबरों और व्हाट्सएप के जरिए बातचीत करता था। नशे की डिलीवरी लोकेशन शेयर करके की जाती थी और पेमेंट गूगल पे के माध्यम से होती थी। जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपियों के खातों में हर महीने 3 से 9 लाख रुपये का लेनदेन होता था। सभी आरोपी पढ़े-लिखे हैं और पढ़ाई के लिए खरड़-मोहाली में एकत्रित हुए थे। बताया गया है कि इस गिरोह के वित्तीय लेन-देन को एक लॉ की छात्रा संभालती थी।

Advertisement

Advertisement
Advertisement