Drug Problem in Haryana : हरियाणा में बढ़ते नशे के कारोबार से राजीव जैन चिंतित, PM मोदी को लिखा पत्र; दिया ये सुझाव
ट्रिब्यून न्यूज सर्विस
चंडीगढ़, 16 अप्रैल।
मुख्यमंत्री के पूर्व मीडिया सलाहकार एवं नगर निगम सोनीपत के मेयर राजीव जैन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह एवं मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को अलग-अलग पत्र भेजे हैं। उन्होंने नशे के अवैध कारोबार को खत्म करने के लिए सुझाव दिया है कि जिस मकान, दुकान, पर नशीला पदार्थ पकड़ा जाए या फिर जिस वाहन में ढोया जा रहा हो उसे जब्त करने का कानून बनाया जाए।
जैन ने लिखा कि पहले गौमाता की तस्करी बड़े पैमाने पर होती थी और भ्रसक प्रयासों के बाद भी रुक नहीं पा रही थी। जबसे जिस वाहन में गऊएं ले जाइ जा रही हो उसे जब्त करने का कानून बना तब से नाममात्र की ही तस्करी हो रही है। नशा कारोबारियों की कमर तोड़ने के लिए कानून बनना जरुरी है। पंजाब की तर्ज पर हरियाणा में भी नशे का कारोबार पैर पसारता जा रहा है। शराब के अतिरिक्त भूखी, सुलफा, गांजा, ड्रग शहर की गलियों एवं गावों में बिक रही है।
हालांकि पुलिस प्रशासन कार्रवाई करता है, लेकिन लचर कानून होने के कारण जेल से छूटते ही यह लोग फिर कारोबार शुरू कर दे रहे हैं। हरियाणा सरकार ने पहले भी पूरे प्रदेश में साइकिल यात्रा निकाली थी। अब भी साइक्लोथान-2 यात्रा चल रही है, जोकि नशे के विरुद्ध जन-जन को खड़ा करने में सहायक हो रही है। पर जब तक सख्त कानून नहीं बनेगा तब तक पूरी तरह अवैध नशे के कारोबार पर रोक नहीं लग पाएगी।