For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Drug Problem in Haryana : हरियाणा में बढ़ते नशे के कारोबार से राजीव जैन चिंतित, PM मोदी को लिखा पत्र; दिया ये सुझाव

07:39 PM Apr 16, 2025 IST
drug problem in haryana   हरियाणा में बढ़ते नशे के कारोबार से राजीव जैन चिंतित  pm मोदी को लिखा पत्र  दिया ये सुझाव
Advertisement

ट्रिब्यून न्यूज सर्विस
चंडीगढ़, 16 अप्रैल।
मुख्यमंत्री के पूर्व मीडिया सलाहकार एवं नगर निगम सोनीपत के मेयर राजीव जैन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह एवं मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को अलग-अलग पत्र भेजे हैं। उन्होंने नशे के अवैध कारोबार को खत्म करने के लिए सुझाव दिया है कि जिस मकान, दुकान, पर नशीला पदार्थ पकड़ा जाए या फिर जिस वाहन में ढोया जा रहा हो उसे जब्त करने का कानून बनाया जाए।

Advertisement

जैन ने लिखा कि पहले गौमाता की तस्करी बड़े पैमाने पर होती थी और भ्रसक प्रयासों के बाद भी रुक नहीं पा रही थी। जबसे जिस वाहन में गऊएं ले जाइ जा रही हो उसे जब्त करने का कानून बना तब से नाममात्र की ही तस्करी हो रही है। नशा कारोबारियों की कमर तोड़ने के लिए कानून बनना जरुरी है। पंजाब की तर्ज पर हरियाणा में भी नशे का कारोबार पैर पसारता जा रहा है। शराब के अतिरिक्त भूखी, सुलफा, गांजा, ड्रग शहर की गलियों एवं गावों में बिक रही है।

हालांकि पुलिस प्रशासन कार्रवाई करता है, लेकिन लचर कानून होने के कारण जेल से छूटते ही यह लोग फिर कारोबार शुरू कर दे रहे हैं। हरियाणा सरकार ने पहले भी पूरे प्रदेश में साइकिल यात्रा निकाली थी। अब भी साइक्लोथान-2 यात्रा चल रही है, जोकि नशे के विरुद्ध जन-जन को खड़ा करने में सहायक हो रही है। पर जब तक सख्त कानून नहीं बनेगा तब तक पूरी तरह अवैध नशे के कारोबार पर रोक नहीं लग पाएगी।

Advertisement

Advertisement
Tags :
Advertisement