For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Drug menace‘हमारा गांव नशामुक्त है’

05:56 AM Dec 18, 2024 IST
drug menace‘हमारा गांव नशामुक्त है’
चरखी दादरी के गांव असावरी में पुलिस के सहयोग से ग्राम पंचायत द्वारा ‘हमारा गांव नशामुक्त है’ का लगाया बोर्ड। -हप्र
Advertisement

प्रदीप साहू/हप्र
चरखी दादरी, 17 दिसंबर
हरियाणा पुलिस द्वारा चलाए जा रहे नशामुक्ति अभियान के सार्थक परिणाम सामने आने लगे हैं। प्रदेशभर में चलाए जा रहे नशामुक्ति अभियान से जुड़ते हुए काफी संख्या में इस मुहिम का हिस्सा बन रहे हैं। ऐसा ही एक ताजा उदाहरण जिला चरखी दादरी में देखने को मिला जहां पर 9 गांवों की पंचायत ने इसे जन अभियान बनाते हुए अपने गांव को न केवल नशामुक्त किया बल्कि अपने गांव के बाहर इस बारे में ‘हमारा गांव नशामुक्त है’के बोर्ड भी लगाकर घोषित किया है। इन गांवों में यह भी सुनिश्चित किया जा रहा है कि वहां का कोई भी युवा नशे का शिकार न हो और गांव में कहीं भी नशा न ही खरीदा जाता हो और न ही बेचा जाता हो। पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने इस सराहनीय पहल के लिए चरखी दादरी के पुलिस अधीक्षक अर्श वर्मा सहित उनकी पूरी टीम को बधाई दी।
‘हमारा गांव नशामुक्त है’ मुहिम के दौरान प्रदेश के 3084 गांव व 660 वार्ड नशामुक्त हुए हैं वहीं खेल गतिविधियों में 2 लाख 27 हजार 458 युवाओं को जोड़ा गया है। चरखी दादरी जिला के 9 गांवों की ‘हमारा गांव नशामुक्त है’ मुहिम लगातार रंग ला रही है। अब तक पुलिस के सहयोग से ग्राम पंचायत जयश्री, लांबा, मिर्च, असावरी, संतोखपुरा, कारी आदु, केदारा की ढाणी, गोकल व निहालगढ़ गांवों में ‘हमारा गांव नशामुक्त है’ के बोर्ड लगाये जा चुके हैं। पुलिस विभाग द्वारा भी आगामी 6 माह के दौरान चरखी दादरी जिला को पूर्णतया नशा मुक्त बनाने की ओर प्रयासरत है। चरखी दादरी के गांव जयश्री के सरपंच जितेंद्र कुमार ने हरियाणा पुलिस द्वारा शुरू की गई नशामुक्ति की पहल की सराहना की और कहा कि यह एक अभूतपूर्व पहल है जिससे युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
वहीं गांव लाम्बा निवासी राम भगत ने हरियाणा पुलिस का आभार व्यक्त किया। गांव मिर्च निवासी संजीत ने कहा कि पुलिस अधिकारियों तथा ग्राम प्रहरियों द्वारा समय-समय पर बैठकें की जाती हैं और युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए जागरूक किया जाता है।
पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने बताया कि हरियाणा पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत 30 नवंबर, 2024 तक 3084 गांव तथा 660 वार्डाे को नशामुक्त घोषित किया गया है। इस प्रकार हरियाणा के 41.66 प्रतिशत गांव तथा 39.74 प्रतिशत वार्ड नशामुक्त हो गए हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश को नशामुक्त बनाने के लिए प्रदेश के प्रत्येक गांव तथा वार्ड में ग्राम प्रहरी व वार्ड प्रहरी तैनात किए गए हैैं जो गांवों अथवा वार्डों में नशे संबंधी गतिविधियों पर नजर रखते हैं। इसके साथ ही, वे लोगों का नशा छुड़वाने में भी सहयोग करते हैं। वहीं हरियाणा में 1522 एसपीओ को तैनात किया गया हैं जिनकी देखरेख में खेल गतिविधियां करवाई जा रही हैं। अब तक प्रदेश के 227458 युवाओं को जोड़ा गया है।
6 माह में पूरे जिले को बनायेंगे नशा मुक्त 

Advertisement

पुलिस अधीक्षक अर्ष वर्मा ने बताया कि हरियाणा पुलिस की नशा मुक्त अभियान के सार्थक परिणाम सामने आ रहे हैं। प्रयास है कि आगामी 6 माह के दौरान चरखी दादरी जिला को नशामुक्त जिला बनाने में कामयाब होंगे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement