ड्रग विभाग ने किया मेडिकल स्टोर सील, संचालक ने उठाए सवाल
कालांवाली, 11 नवंबर (निस)
जिला औषधि विभाग ने कालांवाली पुलिस की सूचना पर रेलवे स्टेशन के सामने स्थित महादेव मेडिकल नामक स्टोर को सील कर दिया है। ड्रग विभाग द्वारा मेडिकल स्टोर से फार्मासिस्ट की गैर-हाजिरी में प्रतिबंधित दवाइयां बेचने, रिकार्ड पूरा न रखने और लगभग 146 प्रतिबंधित गोलियां मिलने पर कार्रवाई अमल में लाने की बात कही है। वहीं मेडिकल स्टोर के संचालक रोहित ने उक्त कार्रवाई को झूठी व पुलिस की धक्केशाही बताते हुए न्याय की मांग की है।
मेडिकल स्टोर संचालक रोहित ने बताया कि उनके घर में किसी की मौत होने के कारण वह कई दिनों से दुकान पर नहीं आया था। वह कुछ दिन से बीमार भी चल रहा है और अस्पताल में दाखिल था। वह आज शाम को ही करीब साढ़े 4 बजे डाक्टर द्वारा बताई दवाई न मिलने के कारण अपने मेडिकल स्टोर पर आया। इस दौरान एक युवक उसकी दुकान के सामने सरेआम गोलियां बेच रहा था। जिस युवक को उसने पकड़कर किसी व्यक्ति के माध्यम से कालांवाली थाना प्रभारी को फोन करके बुलाया। तब कालांवाली थाना प्रभारी ने उस व्यक्ति से गोलियां पकड़कर उल्टा उसी की दुकान का माल बताकर ड्रग विभाग को सूचना दे दी और उस माल को उसकी दुकान में रखकर मेडिकल स्टोर को सील करवा दिया, जोकि सरेआम धक्केशाही है।
मेडिकल स्टोर से ही मिलीं गोलियां : ड्रग्ा इंस्पेक्टर
जिला औषधि विभाग के ड्रग इंस्पेक्टर केशव वशिष्ट ने बताया कि उन्हे कालांवाली थाना प्रभारी ने सूचना दी थी। सूचना मिलते ही वो मेडिकल स्टोर पर पहुंचे। उन्हे दुकान में ही ये गोलियां मिली है। जिस पर मेडिकल स्टोर को सील कर दिया गया है। वहीं उन्होंने बताया कि दुकान में बैठे युवक हैप्पी को भी विभाग द्वारा नोटिस जारी किया जाएगा और कार्रवाई की जाएगी।
आरोप निराधार, काउंटर पर पड़ी थी गोलियां : थाना प्रभारी
कालांवाली थाना प्रभारी रामफल ने आरोपों को निराधार बताते हुए बताया कि प्रतिबंधित दवाइयां मेडिकल स्टोर से ही पकड़ी है। जब वो मेडिकल स्टोर पर पहुंचे तो दवाइयां उसके काउंटर पर पड़ी थी। आते ही उन्होंने फोन पर उन गोलियों की फोटो ली। उन्होंने बताया कि मेडिकल स्टोर में कैमरे लगे हुए हैं, उन कैमरों का मुंह भी ऊपर कर रखा है।