Drug Case: शिअद नेता बिक्रम मजीठिया को SIT का समन, 17 मार्च को पेश होने का आदेश
गुरतेज सिंह प्यासा/निस, संगरूर, 11 मार्च
Drug Case: ड्रग मामले में विशेष जांच टीम (SIT) ने शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री बिक्रमजीत सिंह मजीठिया को पेश होने के लिए नोटिस जारी किया है।
SIT प्रमुख डीआईजी रेंज रूपनगर हरचरण सिंह भुल्लर की ओर से जारी आदेश में मजीठिया को 17 मार्च को सुबह 11 बजे डीआईजी कार्यालय, पटियाला में उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं।
SIT द्वारा एसएएस नगर (मोहाली) के पंजाब राज्य अपराध पुलिस स्टेशन में दिसंबर 2021 में दर्ज एनडीपीएस एक्ट मामले की जांच की जा रही है।
इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में 4 मार्च 2025 को विशेष अनुमति याचिका पर सुनवाई हुई थी। सुनवाई के दौरान डबल बेंच ने मजीठिया को 17 मार्च को SIT मुख्यालय, पटियाला में पेश होने के आदेश दिए।
गौरतलब है कि बिक्रम मजीठिया के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज है और SIT इस मामले की गहन जांच कर रही है।