For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

दंगल आयोजन से नशा जागरूकता अभियान अच्छी पहल : श्याम सुन्दर बतरा

07:59 AM Nov 07, 2023 IST
दंगल आयोजन से नशा जागरूकता अभियान अच्छी पहल   श्याम सुन्दर बतरा
यमुनानगर के गांधी नगर में दंगल में मुख्यातिथि कोर्डिनेटर जिला कांग्रेस कमेटी एवं पूर्व चेयरमैन जिला परिषद यमुनानगर श्याम सुन्दर बतरा व अन्य। -हप्र
Advertisement

यमुनानगर, 6 नवंबर (हप्र)
यमुनानगर शहर के गांधी नगर में दंगल में बतौर मुख्यातिथि पहुंचे जिला कांग्रेस कमेटी कोर्डिनेटर एवं पूर्व चेयरमैन जिला परिषद श्याम सुन्दर बतरा और उनके साथ पूर्व मेयर प्रतिनिधि सेवा सिंह ससोली, पूर्व डिप्टी मेयर रामपाल ,नसीब सिंह, माँगे राम मारूपुर, जसविंदर सिंह सन्धु, रविन्द्र सिंह बबलू , नरेश वाल्मीकि, केएल टीनू, रिंकू मालिमाजरा, मोहम्मद इस्लाम, राजू सपरा, युवा कांग्रेस नेता आकाश बतरा आदि ने पहलवानों का हौसला बढ़ाया। मौके पर पहुँचे मुख्यातिथि श्याम सुन्दर बतरा और उनके साथियों का माला पहनाकर व ढोल बजाकर स्वागत किया गया।
इस मौके पर बतरा ने कहा कि उन्होंने खेल और खिलाड़ियों को हमेशा प्रोत्साहित किया है और भविष्य में भी प्रोत्साहित करते रहेंगे। उन्होंने कहा प्रोफेसर केसर सिंह और संजू पहलवान द्वारा नशा मुक्त अभियान के तहत करवाये जा रहे दंगल पर केसर सिंह और उनकी टीम का आभार जताया और कहा केसर सिंह जैसी सोच की आज पूरे देश को जरूरत है। नशे से युवाओं को बचाने के लिए जागरूकता फैलाने का दंगल से अच्छा माध्यम कुछ और नहीं हो सकता। इस अवसर पर लाडी बाबा की कुश्ती मुख्य आकर्षण रही।

Advertisement

Advertisement
Advertisement