मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

अकाली-भाजपा सरकार के समय पंजाब में नशा फैला: चीमा

08:32 AM May 05, 2025 IST
राजपुरा में आयोजित कार्यक्रम में लोगों को शपथ िदलवाते वित्त मंत्री हरपाल चीमा। -निस

राजपुरा, 4 मई (निस)
वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि पंजाब सरकार का ‘ड्रग्स पर युद्ध’ अभियान निर्णायक दौर में है। पटियाला में ग्राम व वार्ड रक्षा समितियों की बैठक में चीमा ने आरोप लगाया कि नशे की जड़ें अकाली-भाजपा शासन में पड़ीं और कांग्रेस ने इन्हें बढ़ावा दिया, लेकिन आम आदमी पार्टी की सरकार इसे खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि मान सरकार पानी, किसानी और जवानी को बचाने की लड़ाई लड़ रही है। कैप्टन अमरिंदर सिंह और बादल परिवार पर उन्होंने पानी के मुद्दे पर भी गंभीर आरोप लगाए।
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने कहा कि पटियाला को पंजाब का पहला नशामुक्त जिला बनाया जाएगा। नशा छुड़वाने के लिए राज्यभर में डि-एडिक्शन सेंटरों की संख्या बढ़ाई जा रही है और इनसे जुड़कर युवाओं को कौशल प्रशिक्षण व रोजगार से जोड़ा जाएगा। 7 मई से विधायक गांव-गांव जाकर नशे के विरुद्ध मुहिम को तेज करेंगे।
पूर्व मंत्री ब्रह्मशंकर जिम्पा ने नशा तस्करों के सामाजिक बहिष्कार की अपील की। डीआईजी डॉ. नानक सिंह ने पुलिस की कार्रवाई साझा करते हुए जनता से सहयोग मांगा।

Advertisement

Advertisement