नशे की लत ने रेसलिंग में गोल्ड मेडल खिलाड़ी को बनाया चोर
12:23 PM Aug 22, 2021 IST
चंडीगढ़/पंचकूलाए 21 अगस्त (नस)
Advertisement
अपने नशे की लत को पूरा करने के लिए साल 2014 में नेशनल गेम्स में हिस्सा लेकर चंडीगढ़ के लिए रेसलिंग में गोल्ड मेडल जीते चुका खिलाड़ी चोर बनने में मजबूर हो गया। वह घरों में चोरियां करने लगा। यूटी पुलिस ने चंडीगढ़ पुलिस ने एक शातिर चोर को काबू किया है जिसके कब्जे से 9.50 लाख रुपए के 50 मोबाइलों समेत अन्य चोरीशुदा सामान बरामद किया गया। सेंट्रल डिविजन के डीएसपी चरणजीत सिंह विर्क के नेतृत्व में सेक्टर 17 थाना के एसएचओ राम रतन ने शिकायतकर्ता सेक्टर 16 निवासी सुमित सहगल की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपी चरण कमल को काबू किया। आरोपी पटियाला का रहने वाला है और नशे का सेवन करता है। पुलिस ने अदालत से आरोपी का 2 दिनों का रिमांड लेकर छानबीन शुरू कर दी। आरोपी से कई अलग-अलग कंपनियों के 50 चोरी किए मोबाइल बरामद किए।
Advertisement
Advertisement