नशे ने अनेक जिंदगियां की बर्बाद : मित्तल
राजपुरा, 3 जनवरी (निस)
नगर कौंसिल के उपाध्यक्ष राजेश कुमार धीमान के नेतृत्व में वार्ड में नशे के विरोध में हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत की गई। इस समारोह में मुख्य अतिथि विधायक नीना मित्तल ने सबसे पहले साइन करते हुए अभियान को आगे बढ़ाया। उन्होंने कहा कि हमें नशे का पूर्ण खात्मा करना चाहिए। नशा जहां हमें आर्थिक तौर पर बर्बाद करता है वहीं हमारी सेहत पर भी बुरा असर डालता है। उन्होंने कहा कि नशे से अनेक जिंदगियां बर्बाद हो गई हैं। उन्होंने कहा कि आज से ही हमें नशे के विरुद्ध मुहिम शुरू करनी चाहिए। इस मौके पर उपाध्यक्ष राजेश धीमान ने कहा कि उन्होंने आज से नशे के विरुद्ध मुहिम की शुरुआत की है। उपाध्यक्ष राजेश इंसा ने बताया कि नशा जान लेवा है। उसे आज ही छोड़ने का संकल्प लें। इस दौरान रितेश बांसल, आप नेता रमेश पाहूजा, कोऑर्डिनेटर दिनेश मेहता, चारू चौधरी, कुलदीप कौर, शकुंतला देवी, अविनाश कुमार धीमान, डॉ. अशिश कौशल, जसवीर सिंह, बाबा लखविंदर सिंह, अशोक कुमार, सोमनाथ, जतेंद्र तनेजा, चरण दास, यादविंदर शर्मा, बहादुर सिंह नीलपुर हाजिर थे।