For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

संयुक्त संघर्ष से ही नशे का खात्मा : गोटियाल

08:54 AM Nov 15, 2024 IST
संयुक्त संघर्ष से ही नशे का खात्मा   गोटियाल
समराला में बृहस्पतिवार को एसएसपी अश्विनी गोटियाल स्कूली बच्चों को बैग बांटते हुए। -निस
Advertisement

समराला, 14 नवंबर (निस)
नशा एक सामाजिक बुराई और व्यवहारिक समस्या है, जिसे केवल एक या दो दिन में खत्म नहीं किया जा सकता। संयुक्त संघर्ष के जरिए ही इस बुराई पर विजय प्राप्त की जा सकती है। ये विचार आज यहां शाही स्पोर्ट्स कॉलेज में पंजाब सरकार द्वारा नशे के खिलाफ और अच्छी सेहत के लिए खेलों के माध्यम से जागरूकता अभियान की शुरुआत करते हुए पुलिस जिला खन्ना की एसएसपी अश्विनी गोटियाल ने व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि समाज से नशे की समस्या को समाप्त करने के लिए बच्चों के माता-पिता और स्कूल अध्यापकों का महत्वपूर्ण योगदान है। उन्होंने कहा कि माता-पिता को ध्यान रखना चाहिए कि बच्चे किसी बुरी संगत के संपर्क में न आएं। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से स्कूली बच्चों को मोटिवेट करना भी इस अभियान का उद्देश्य है ताकि पुलिस की वर्दी से प्रभावित होकर बच्चे अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद पुलिस फोर्स में शामिल होकर देश सेवा में योगदान दें। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से जनता और पुलिस के बीच संवाद कायम रहेगा और आपसी निकटता बढ़ेगी। उन्होंने बताया कि पंजाब सरकार के निर्देशों पर स्कूलों में बच्चों को नशे से बचाकर खेलों और पढ़ाई की ओर प्रेरित करने का यह एक बेहतरीन प्रयास है। उन्होंने बताया कि पुलिस जिला खन्ना द्वारा समराला, बीजा और पायल के स्कूलों में ऐसे प्रयास शुरू किए गए हैं, जिनके अच्छे परिणाम देखने को मिल रहे हैं। इस दौरान पुलिस अधिकारी ने खिलाड़ी बच्चों को खेलों के साथ-साथ अपनी पढ़ाई जारी रखने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया। पुलिस विभाग की ओर से बच्चों को स्कूल बैग, पेंसिल और कॉपियां दी गईं। इस कार्यक्रम में परगट सिंह एएसआई की अगुवाई में जिला सांझ केंद्र खन्ना की ओर से भरपूर सहयोग दिया गया और बच्चों को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया गया। इस मौके पर तरलोचन सिंह डीएसपी समराला, दविंदरपाल सिंह एसएचओ समराला, शाही स्पोर्ट्स के डायरेक्टर गुरबीर शाही समेत अन्य पुलिस अधिकारी और स्कूल टीचर उपस्थित थे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement