हिमाचल में सूखे का दौर खत्म, वर्षा और बर्फबारी से शीत लहर तेज
शिमला, 5 फरवरी (हप्र)
हिमाचल प्रदेश में बीते रोज से हो रही बर्फबारी और वर्षा से राज्य में सूखे का दौर खत्म हो गया है। बीते 24 घंटों के दौरान राज्य के अधिकांश स्थानों पर वर्षा और बर्फबारी से प्रदेश में शीतलहर का प्रकोप बढ़ गया है। मौसम विभाग के अनुसार इस दौरान कोठी में 33 सेंटीमीटर, गोंदला में 11 और केलांग में 9 सेंटीमीटर ताजा बर्फबारी दर्ज की गई। कुकमसेरी, भरमौर, मनाली, जोत, कल्पा, नारकंडा, कुफरी और हाटूपीक में भी ताजा हिमपात हुआ है। इस अवधि में चंबा के सलूनी में सर्वाधिक 44 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई। कसोल, करसोग, भूंतर, जोगिन्दरनगर, बंजार, शिमला, कंडाघाट, नाहन, बिलासपुर और धर्मशाला में भी व्यापक वर्षा हुई। शिमला में बीती रात ओलावृष्टि भी हुई। चंबा जिला के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हुई ताजा बर्फबारी से 111 सड़कें अवरुद्ध हो गई हैं जबकि बिजली के 450 ट्रांसफार्मर बंद हो गए हैं।
मौसम विभाग ने आज भी राज्य में अलग-अलग स्थानों पर वर्षा और अंधड़ की संभावना जताई है। विभाग ने 8 से 11 फरवरी तक राज्य में फिर से मौसम के खराब रहने और वर्षा व बर्फबारी का पुर्वानूमान जारी किया है। विभाग ने आज और कल ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर और मंडी जिलों में कुछ स्थानों पर घना कोहरा छाने और शीतलहर चलने का येलो अलर्ट भी जारी किया है।