मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं को दिया ड्रोन प्रशिक्षण

06:57 AM Mar 07, 2024 IST
कैथल में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सिलाई का प्रशिक्षण लेने वाली महिलाओं को प्रमाण पत्र देते आयोजक।-हप्र

कैथल, 6 मार्च (हप्र)
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में पंचायत भवन परिसर में लखपति दीदी महासम्मेलन का आयोजन किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने वर्चुअली महिलाओं को संबोधित किया। भाजपा जिला अध्यक्ष अशोक गुर्जर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल महिलाओं को आर्थिक दृष्टि से मजबूत करने की दिशा में निरंतर कार्य कर रहे हैं। इसी कड़ी में देश में स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं को लखपति दीदी बनाने का अनूठा कदम उठाया गया है। पलखपति दीदी सम्मेलन में बातचीत करते हुए विधायक लीला राम ने कहा कि लखपति दीदी योजना के तहत स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए उन्हें उत्पाद बनाने के लिए प्रेरित कर रही है। स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं को ड्रोन का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस अवसर पर स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को सिलाई-कढ़ाई का प्रशिक्षण पूर्ण होने पर प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए। इस मौके पर नगर परिषद चेयरपर्सन सुरभि गर्ग, यूएचबीवीएन डायरेक्टर ज्योति सैनी, सुरेश गर्ग नौच, सुरेश संधु, मुनीष कठवाड़, आदित्य भारद्वाज, राजपाल तंवर, सीमा देवी, रामप्रताप गुप्ता, प्रवीन सरदाना, हरपाल शर्मा, विरेंद्र बत्रा, सह मीडिया प्रभारी भीमसैन अग्रवाल, मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement