ड्रोन, न पायलट ‘हवा हवाई’ नैनो यूरिया स्प्रे का टारगेट
अरविंद शर्मा/निस
जगाधरी, 24 दिसंबर
नैनो यूरिया व डीएपी खाद के प्रति किसानों का रूझान पैदा करने के लिए सरकार जीजोड़ कोशिश कर रही है, लेकिन जिले में सरकार को इस काम में फिलहाल सफलता नहीं मिल रही। प्रदेश सरकार ने कृषि विभाग को नैनो यूरिया खाद का स्प्रे करने के लिए जिले में 5 हजार एकड़ का टारगेट दिया है। यह गेहूं की फसल में होना है,लेकिन बिना ड्रोन व बिना पायलट के यह टारगेट कैसे पूरा होगा यहीं यक्ष प्रश्न बना हुआ है। इस प्रकार यह लक्ष्य पूरा करना हवा हवाई साबित हो रहा है।
जानकारी के अनुसार, कृषि विभाग को जिले में 5 हजार एकड़ फसल में नैनो यूरिया खाद का स्प्रे करने का टारगेट मिला है। खंड जगाधरी, रादौर, सरस्वती नगर, बिलासपुर व साढौरा में 800-800 एकड़ फसल में नैनो यूरिया खाद का छिड़काव किया जाना है। इसी प्रकार खंड प्रतानगर व छछरौली में क्रमश: 500-500 एकड़ में इस विधि से नैनो यूरिया खाद का स्प्रे करने का टारगेट है।
बताया गया है कि इतना लक्ष्य होने के बावजूद कृषि विभाग के पास अभी तक एक भी ड्रोन नहीं है। इतना ही नहीं कुछ माह पहले जिले के दो युवकों ने गुरूग्राम स्थित संस्थान में ड्रोन चलाने की ट्रेनिंग ली थी,लेकिन ड्रोन उड़ाने की मुख्य परीक्षा में ये भी खरे नहीं उतरे हैं। इसके चलते मौजूदा हालात में यह स्प्रे कैसे होगा यह समझ में नहीं आ रहा है।
यह बोले अधिकारी:
कृषि विभाग के सहायक कृषि अभियंता विनित जैन का कहना है कि वर्तमान हालात के चलते फिलहाल पंप से स्प्रे कराने की योजना की मंजूरी ली गई है। इसके लिए प्रति एकड़ तीन सौ रूपये रेट खर्च होगा। उनका कहना है कि जल्दी ही इसे लेकर काम शुरू कर दिया जाएगा। वहीं इफको के अधिकारी उदयपाल सिंह का कहना है कि इफको ने कुछ ड्रोन हायर करने की प्रक्रिया शुरू कर रखी है। इसके अलावा ड्रोन पायलट की फिर से परीक्षा कराये जाने की योजना भी है। उनका कहना है कि नैनो यूरिया के इस्तेमाल के प्रति किसानों की रूचि बढ़ रही है।
कृभको ने हायर
किये 3 ड्रोन
खाद कंपनी कृभको के अधिकारी ऋषिपाल राठौर का कहना है कि जिला यमुनानगर के लिए एक कंपनी से तीन ड्रोन हायर किए गए हैं। उन्होंने बताया कि इन ड्रोन का डैमेस्ट्रेशन किया जा रहा है।