For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

पंजाब में भारत-पाक सीमावर्ती क्षेत्रों से ड्रोन, हेरोइन व पिस्तौल बरामद, BSF ने की कार्रवाई

12:53 PM May 15, 2025 IST
पंजाब में भारत पाक सीमावर्ती क्षेत्रों से ड्रोन  हेरोइन व पिस्तौल बरामद  bsf ने की कार्रवाई
Advertisement

चंडीगढ़, 15 मई (ट्रिन्यू)

Advertisement

India Pakistan border: बीएसएफ ने पंजाब के सीमावर्ती क्षेत्रों में कार्रवाई करते हुए एक ड्रोन, हेरोइन व पिस्तौल बरामद की है। यह बरामदगी सीमावर्ती क्षेत्रों में चलाए गए सर्च आप्रेशन के दौरान की गई है। भारत पाक तनाव के चलते बीएसएफ ने सीमावर्ती क्षेत्रों में सुरक्षा बढ़ाई हुई है। यहां लगातार गश्त के साथ-साथ सर्च आपरेशन भी चलाए जा रहे हैं।

बीएसएफ प्रवक्ता के अनुसार सैनिकों ने अमृतसर के महावा के पास एक खेत से पीले रंग की टेप में लिपटी एक पिस्तौल और मैगजीन बरामद की। इसके बाद फिरोजपुर के हबीब वाला से 557 ग्राम संदिग्ध हेरोइन जब्त की गई। इस बीच गुरदासपुर जिले के सीमावर्ती गांव मेटला में एक डीजेआई माविक 3 क्लासिक ड्रोन बरामद किया गया।

Advertisement

ये बरामदगी ड्रोन का उपयोग करके हथियारों और नशीले पदार्थों की सीमा पार तस्करी के प्रयासों को रोकने में बीएसएफ के अथक प्रयासों को उजागर करती है। भारत-पाक सीमा पर इससे पहले भी पाकिस्तान की तरफ से ड्रोन के माध्यम से हेरोइन तथा हथियार भारत की सीमा में गिराए जा चुके हैं। इन हथियारों को स्थानीय लोगों द्वारा आगे भेजा जाता है।

बीएसएफ द्वारा उक्त तीनों स्थानों पर बरामदगी करने के बाद पंजाब पुलिस की मदद से यह पता लगाया जा रहा है कि पंजाब में यह हेरोइन तथा पिस्तौल किस व्यक्ति के पास आई थी। बरामद किए गए ड्रोन को जांच के लिए लैब में भेज दिया है।

Advertisement
Tags :
Advertisement