दक्षिणी लाल सागर में पोत पर ड्रोन हमला
07:20 AM Feb 07, 2024 IST
तेल अवीव (इस्राइल), 6 फरवरी (एजेंसी)
दक्षिणी लाल सागर से गुजर रहे एक पोत पर मंगलवार तड़के ड्रोन से हमला किया गया और इस हमले के पीछे यमन के हूती विद्रोहियों का हाथ होने का संदेह है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। गाजा पट्टी पर हमास के खिलाफ इस्राइल के युद्ध के विरोध में हूती विद्रोहियों द्वारा पोतों को निशाना बनाये जाने की यह ताजा घटना है।
ब्रिटिश सेना के ‘यूनाइटेड किंगडम मैरीटाइम ट्रेड ऑपरेशंस’ ने बताया कि यह हमला यमन के होदीदा के पश्चिम में हुआ और इस हमले में पोत की खिड़कियों को ‘मामूली क्षति’ पहुंची है। ‘ऑपरेशंस’ ने बताया कि हमला होने से पहले इस पोत के पास एक अन्य छोटा जहाज भी था। निजी सुरक्षा कंपनी ‘एम्ब्रे’ ने हमले का शिकार हुए पोत की पहचान ब्रिटेन के स्वामित्व वाले मालवाहक जहाज के रूप में की है, जिसपर बारबाडोस का झंडा लगा हुआ था।
Advertisement
Advertisement