मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

डीआरओ करेंगे जलभराव, फसल खराबे की जांच

08:15 AM Jan 16, 2025 IST
हिसार में बुधवार को आयोजित समाधान शिविर में नागरिकों की शिकायतों की सुनवाई करते उपायुक्त अनीश यादव। -हप्र

हिसार, 15 जनवरी (हप्र)
उपायुक्त अनीश यादव ने बुधवार को आयोजित समाधान शिविर में नागरिकों की शिकायतें सुनी। लघु सचिवालय परिसर स्थित जिला सभागार में आयोजित जिला स्तरीय समाधान शिविर में नागरिक विभिन्न विभागों से जुड़ी शिकायतें लेकर पहुंचे।
समाधान शिविर में उपायुक्त के समक्ष ग्राम पंचायत शिकारपुर के सरपंच रोहताश द्वारा खेतों में जलभराव होने से हुए फसल खराबे की शिकायत पर उपायुक्त ने जिला राजस्व अधिकारी को मामले की जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। गांव जग्गाबाड़ा निवासी कपिल देव की स्कूल से एसएलसी दिलवाने की शिकायत पर उपायुक्त ने जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी को मामले की जांच कर उचित समाधान करने के निर्देश दिए।
वहीं, प्रेम कॉलोनी हिसार नत्थू राम की बुढापा पेंशन की शिकायत पर उपायुक्त अनीश यादव ने जिला समाज कल्याण अधिकारी को दस्तावेज की जांच उपरांत पेंशन संबंधी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। गांव सरसौद निवासी बलजीत सिंह एवं जगान निवासी राजेश की मनरेगा में कार्य करने पर भी हाजिरी न लगाने की शिकायत पर जिला परिषद सीईओ हरबीर सिंह को मामले की जांच करने उपरांत शिकायतकर्ता को लाभ देने के निर्देश दिए। इसी प्रकार संजय नगर निवासी सुनील की 50 वर्षों से कब्जारत लोगों को मालिकाना हक देने की शिकायत पर उपायुक्त अनीश यादव ने जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी को मामले की आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
समाधान शिविर में एसडीएम ज्योति मित्तल, सीईओ जिला परिषद हरबीर सिंह, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी नरेन्द्र सिंह, जिला राजस्व अधिकारी विजय कुमार यादव, नगराधीश हरिराम सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement