मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

रिमझिम बारिश ने बढ़ाई ठंडक, किसानों के खिले चेहरे

07:36 AM Jan 12, 2025 IST
फतेहाबाद में शानिवार को हुई बूंदाबांदी से मौसम में ठंडक बढ़ गई। -हप्र

फतेहाबाद, 11 जनवरी (हप्र)
जिले और आसपास के क्षेत्रों में शनिवार सुबह 10 बजे से रिमझिम बारिश का सिलसिला जारी रहा। मौसम में आए इस बदलाव के चलते पूरे इलाके में ठंडक बढ़ गई है। पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण हरियाणा और राजस्थान समेत बड़े इलाकों में इसका व्यापक असर देखने को मिल रहा है। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के बाद से ही हरियाणा और राजस्थान के बड़े हिस्सों में बारिश हो रही है। इसके चलते फतेहाबाद सहित पूरे हरियाणा में मौसम का मिजाज बदल गया है। लगातार हो रही बारिश से आम जनजीवन प्रभावित हुआ है। सुबह से बारिश के कारण धुंध में कमी आई है, जिससे दृश्यता बेहतर हुई है। हालांकि धीमी बरसात का गेहूं की फसल को फायदा होगा। विशेषज्ञों के अनुसार, अगले 24-48 घंटे तक बारिश जारी रह सकती है।

Advertisement

गेहूं को फायदा, सरसों व सब्जियों को नुकसान

कैथल (हप्र) : जिले में पल-पल मौसम में बदलाव हो रहा है। शनिवार सुबह के समय कोहरा तो नहीं छाया पर सुबह से दोपहर बाद तक बादलों ने आसमान को घेरे रखा और शाम के समय हलकी बारिश हुई। रविवार को तेज बारिश का अनुमान लगाया गया है। हालांकि इस मौसम में गेहूं की फसल को काफी फायदा मिलेगा। वहीं, इस मौसम में न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी। चौधरी चरण सिंह कृषि विश्वविद्यालय के अधीन कृषि विज्ञान केंद्र के मुखय समन्वयक डॉ. रमेश चंद्र वर्मा ने बताया कि सरसों व सब्जियों को नुकसान हो सकता है पर कोहरा से गेहूं की फसल को फायदा मिलेगा।

ओलावृष्टि की आशंका

टोहाना (निस) : सर्दियों में दूसरी बार हुई वर्षा शनिवार दोपहर से शुरू आरम्भ होकर देर शाम तक जारी रहने से तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गई। देर सांय तक कभी तेज कभी थीमी बारिश होने से मौसम विभाग द्वारा ओले भी गिरने की चेतावनी देने से किसानों के चेहरों पर मायूसी छा गई। कृषि विभाग मुताबिक वर्षा तो फसलों के लिए लाभकारी है परन्तू यदि ओलावृष्टि होती है तो किसानों की चिंताएं बढ़ सकती है।
समालखा (निस) : दोपहर बाद शुरू हुई रिमझिम बूंदाबांदी ने ठिठुरन को काफी बढ़ा दिया है। शनिवार को दिनभर बादल छाए रहे व शाम होते ही धीमी बारिश शुरू हो गई जो देर रात तक जारी रही । ठंड के कारण बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा।

Advertisement

Advertisement