मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

पानीपत में बूंदाबांदी ने बढ़ायी आढ़ती व किसानों की परेशानी

09:58 AM Apr 24, 2024 IST
Advertisement

पानीपत, 23 अप्रैल (हप्र)
पानीपत की अनाज मंडी में गेहूं की आवक बढ़ती जा रही है और खरीद एजेंसियों हैफेड व वेयर हाउस द्वारा गेहूं की खरीद भी की जा रही है। लेकिन अनाज मंडी में गेहूं की बोरियों का उठान धीमा होने पर सारी अनाज मंडी गेहूं की बोरियों से भरी हुई है और मंडी में गेहूं की फसल लाने वाले किसानों को अब अपनी गेहूं डालने की जगह की तलाश करनी पड़ रही है। मंगलवार को मौसम खराब होने से किसानों व आढ़तियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। पानीपत मंडी में मंगलवार दोपहर और शाम को दो बार हल्की बूंदाबादी हुई और कई आढ़तियों ने तो खरीदे गये गेहूं की बोरियों को तिरपालों से ढक दिया गया ताकि गेहूं के कट्टे बारिश से भीग न जायें पर तेज हवा के चलते तिरपाल भी उड़ गये। हालांकि हल्की बूंदाबांदी जल्द ही बंद होने पर किसानों व आढ़तियों ने राहत की सांस ली।

उठान में तेजी लाये प्रशासन

पानीपत जिला आढ़ती एसोसिएशन के प्रधान धर्मबीर मलिक ने कहा कि पानीपत सहित जिलाभर की अनाज मंडियों में उठान का कार्य धीमा चल रहा है। प्रशासन को पानीपत की अनाज मंडियों व खरीद केंद्रों से उठान के कार्य में और तेजी लाये जाने की जरूरत है। बारिश की आशंका के चलते मंडी के कई आढ़तियों द्वारा तिरपाल ढक दिये गये पर सारी अनाज मंडी गेहूं की बोरियों से भरी पड़ी हैं और इतनी तेज हवा में सभी बोरियों पर तिरपाल ढकना संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि उठान के कार्य में तेजी किये जाने पर ही इस समस्या का समाधान संभव है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement