ऑटो बंद करने के खिलाफ सड़कों पर उतरे चालक
गुरुग्राम, 18 अगस्त (हप्र)
नगर निगम द्वारा आधा दर्जन से अधिक सड़कों को ई-व्हीकल जोन बनाने के फैसले के खिलाफ 2 हजार से ज्यादा थ्री-व्हीलर चालक सड़कों पर उतार आए हैं। प्रदर्शनकारियों ने ऐलान किया कि उनकी सुनवाई नहीं हुई तो जान जाने तक सड़कों पर बैठकर न्याय की लड़ाई लड़ेंगे। 2 दिन पहले ही मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने इस विशेष जोन में 600 ई-रिक्शा के संचालन को झंडी दिखाई है।
निगम क्षेत्र के जोन-3 की आधा दर्जन से अधिक सड़कों पर ई-रिक्शा दौड़नी शुरू हो गई हैं। इसके साथ ही, इन सड़कों पर चलने वाले सभी डीजल व सीएनजी आॅटो को प्रतिबंधित कर दिया गया है। अचानक रोजगार बंद होने से लोग न्याय की लड़ाई के लिए सड़कों पर उतर आए। बुधवार को सुखराली, सिकंदरपुर, नाथूपुर, चकरपुर, वजीराबाद, कन्हई, घाटा व समसपुर के हजारों थ्री-व्हीलर चालक व संचालकों ने शहर के बीचों-बीच एकत्रित होकर लघु सचिवालय तक विरोध मार्च व प्रदर्शन किया। प्रदर्शन का नेतृत्व वरिष्ठ भाजपा नेता कुलभूषण भारद्वाज ने किया। उन्होंने आरोप लगाया कि नगर निगम के अधिकारियों ने एक निजी ई-रिक्शा कंपनी को लाभ पहुंचाने के लिए मुख्यमंत्री को गुमराह किया। उन्होंने कहा कि अफसरों ने मुख्यमंत्री को यह नहीं बताया गया कि इन रूटों पर 3 हजार ग्रामीण परिवारों के लोग थ्री-व्हीलर चलाकर गुजारा करते हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि अफसरों की मनमानी को इस तरह से बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सरकार को अंधेरे में रखकर काम निकालने वाले अफसरों को सड़कों पर नहीं निकलने दिया जाएगा। कुलभूषण ने कहा कि इन सड़कों पर प्रदूषण थ्री-व्हीलर नहीं, बल्कि डीजल व पेट्रोल की महंगी गाड़ियां फैला रही हैं, इसलिए पहले इन गाड़ियों का संचालन बंद कर दिया जाए, फिर गरीब थ्री-व्हीलर चालकों को बेरोजगार करने के बारे में सोचें। विभिन्न आॅटो यूनियनों के पदाधिकारी धर्म सिंह, योगेश शर्मा, टेकचंद व सतबीर सिंह ने कहा कि थ्री-व्हीलर पुलिस की लाठी के दम पर बंद करके हमारी रोजी-रोटी तो प्रशासन ने छीन ली है अब भूखे मरने से अच्छा है कि सड़क पर अपने लिए न्याय की लड़ाई लड़ते हुए जान दे दें।
प्रदर्शनकारियों ने अपनी मांगों को लेकर डीसी यश गर्ग से मुलाकात की। डीसी ने इन्हें एक कमेटी बनाकर थ्री-व्हीलर चालकों के हितों को भी ध्यान रखने की बात कही। उन्होंने आश्वासन दिया कि थ्री-व्हीलर चालकों को बेरोजगार नहीं होने दिया जाएगा।
यहां नहीं चलेंगे डीजल, सीएनजी आॅटो
परिवर्तन प्रोजेक्ट के तहत विशेष ई-थ्री रिक्शा जोन निर्धारित किया गया है। इस जोन में साइबर सिटी, गोल्फ कोर्स रोड, एमजी रोड, इफ्को चैक, हुडा सिटी सेंटर, ग्लेरिया मार्केट, सुशांत व्यापार केंद्र रोड को शामिल किया गया है। ई-थ्री रिक्शा की चार्जिंग के लिए कंपनी को नगर निगम ने जमीन उपलब्ध करवाई है। जिस पर चार्जिंग स्टेशनों की व्यवस्था कंपनी द्वारा की गई है।