सीवन बस स्टैंड पर चालक नहीं रोकते बसें
सीवन (निस)
राज्य परिवहन की ओर से सीवन में लगाए गए प्रार्थना पर बस स्टैंड के बोर्ड केवल दिखावा साबित हो रहे हैं। नगर में डीएवी स्कूल के पास हरियाणा रोडवेज के जीएम के आदेशों पर प्रार्थना पर बस स्टैंड का सांकेतिक बोर्ड लगाया गया है। यह बोर्ड सीवन की डीएवी कालोनी, सरदाना कालोनी, देवकी कालोनी व आसपास की अन्य कालोनियों के निवासियों की मांग पर लगाया गया था। यह कालोनी सीवन के निर्धारित बस अड्डा से करीब 2 किलोमीटर की दूरी पर है। राज्य परिवहन ने यह बोर्ड तो लगा दिया, परंतु यह बोर्ड केवल दिखावा मात्र बन कर रह गया है। चीका कैथल रूट पर चलने वाले चालक यहां पर बसों को नहीं रोकते, जिससे लोगों को परेशानी होती है। जब भी कोई सवारी उतरने के लिए बस को रोकने के लिए कहता है तो चालक व परिचालक उसके साथ झगड़ने लगते हैं। सीवन वासी गीतांश तनेजा ने बताया कि वह रोजाना सुबह पढ़ाई के लिए कैथल जाते हैं, लेकिन कोई भी चालक यहां बसें नहीं रोकता। नगर निवासी संजय सरदाना, गोल्डी बोगरा, गोलू तनेजा, संजय कंसल ने जीएम से मांग की है कि चालकों को सीवन में बनाये गए इस बस स्टैंड पर बसें रोकने के आदेश दें।