हिट एंड रन के विरोध में चालकों ने किया प्रदर्शन
जींद (जुलाना),8 जनवरी (हप्र)
हिट एंड रन कानून के विरोध में सोमवार को चालकों ने शहर की सड़़कों पर प्रदर्शन किया और लघुसचिवालय पहुंचकर सरकार के नाम प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। इससे पहले ये चालक शहर में रानी तालाब के पास स्थित टैक्सी स्टैंड पर एकत्रित हुए और एक सभा का आयोजन किया जिसमें ऑल ड्राइवर कल्याण संघ के राज्य अध्यक्ष सरताज खान, जिला प्रधान नरेंद्र बुआना, धर्मबीर कापड़ो, अमित कापड़ो, राजा राम बरसाना, अरुण शर्मा, सुरेंद्र बेनीवाल, भागल सिंह, वजीर उर्फ गोगी, टैक्सी यूनियन के जिला प्रधान नरेंद्र खर्ब, उपप्रधान महाबीर पेगां, सीटू जिला सचिव कॉमरेड कपूर सिंह, कॉमरेड रमेश चन्द्र, आजाद पांचाल आदि शामिल हुए। उन्होंने बताया कि लोकसभा में हिट एंड रन संशोधन बिल पास किया गया। सीआईटीयू नेता कपूर सिंह व कॉमरेड रमेश चन्द्र ने बताया कि बड़े वाहन चालक मानवता के तौर पर घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाने का प्रयास करता है तो भीड़ चालक की हत्या का प्रयास करेगी। अगर चालक जान बचा कर भागने का प्रयास करता है तो कानून के तहत उसको दस साल की सजा व सात लाख रुपये जुर्माना देना होगा, जो कि गलत है।