चंडीगढ़-मनाली सड़क पर मंडी में ओवरटेक के चक्कर में भिड़े ड्राइवर नदी में गिरे, लगा लंबा जाम
मंडी, 1 जनवरी (निस): देररात चंडीगढ़-मनाली राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर एक अजीबोगरीब घटना ने पुलिस प्रशासन की जमकर कसरत करवाई। हुआ यूं कि फॉर्चूनर चालक और ट्रेवलर चालक के बीच यहां बीच रोड में मारपीट हुई और दोनों आपस में लड़ते लड़ते सड़क से कई फ़ीट नीचे ब्यास नदी में गिर गए। मौके पर जाम लग गया और यात्रियों ने पुलिस को सूचना दी तो थोड़ी देर बाद तलाश में एसडीआरएफ और पुलिस जुट गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर एसडीएम ओम कान्त ठाकुर भी पहुंचे और अभी भी तलाशी अभियान जारी है। प्रत्यक्ष दर्शियों के मुताबिक रात ग्यारह बजे के आसपास पंजाब का पर्यटक परिवार जो फॉर्चूनर गाड़ी संख्या PB 04 AE 9212 में मनाली से जालन्धर जा रहे थे, पीछे से आती टूरिस्टों से भरी ट्रैवलर HP 01 A 6536 के चालक के साथ ओवरटेकिंग के मुद्दे पर बहस हो गयी जो देखते ही देखते लड़ाई में बदल गई। दोनों वाहनों के चालक लड़ते- लड़ते कई फ़ीट नीचे ब्यास के किनारे जा गिरे। खबर लिखे जाने तक सर्च और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। इस घटना के बाद राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर जाम लगा हुआ है और जगह जगह पेट्रोल न मिलने से वाहन सड़क में ही खड़े हो गए हैं। पेट्रोल मालिक पेट्रोल और डीजल की कमी बता रहे हैं क्योंकि आज ही देशभर में ड्राइवरों ने हड़ताल शुरू कर दी है। समाचार लिखे जाने तक दोनों ड्राइवरों को सुरक्षित नहीं निकाला जा सका है जबकि उनके चीखने की आवाजें ब्यास किनारे से आ रही हैं।