मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

अंडरब्रिज में पानी भरने से चालक परेशान, कई वाहन फंसे

07:59 AM Aug 13, 2024 IST
राजपुरा में रेलवे अंडर ब्रिज में खडे पानी से निकलते वाहन। -निस

राजपुरा, 12 अगस्त (निस)
लगाताकर हो रही वर्षा होने से कल से नेशनल हाईवे से राजपुरा शहर व टाऊन को जोड़ने वाले दो अंडरब्रिज में आज भी पानी भरा रहा जिससे वाहन चालकों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। कई दोपहिया वाहन चालक व कारें बीच में फंस गई। बीते कल से राजपुरा के दोनों अंडरब्रिज में पानी भरने व ओवरब्रिज मरम्मत के लिये बंद होने से हाईवे से दोनों अंडरब्रिज में 2-3 फुट पानी भर गया जिससे वाहन चालक परेशान हैं। अंडरब्रिज के दोनों तरफ भीड़ जमा होने से विपक्षी पार्टियों के नेताओं ने जबरन ओवरब्रिज खुलवा दिया जिससे लोगों को कुछ राहत जरूर मिली लेकिन प्रशासन अंडरब्रिज से पानी को नहीं निकाला जिसके चलते आज भी वाहन चालक काफी परेशान दिखे। इस सम्बध में जब नगर कौंसिल के प्रधान नरिंदर शास्त्री ने बताया कि पुराना अंडरपास नगर कौंसिल के अधीन है, उसमें बीती रात्रि ही पानी निकलवा दिया था लेकिन नया अंडरपास रेलवे विभाग के अधीन आता है, उसके पानी की निकासी के लिये बनाये गये कुएं में टेक्निल खराबी के चलते पानी बैक मार रहा है। इस बारे में रेलवे विभाग को सूचित कर दिया गया है और उन्होंने पानी की निकासी के प्रबंध करने शुरू कर दिये हैं।

Advertisement

Advertisement