मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

ड्राइवर, कंडक्टरों ने डायरेक्टर के दफ्तर का किया घेराव

10:14 AM Jul 17, 2024 IST
Advertisement

मनीमाजरा (चंडीगढ़), 16 जुलाई (हप्र)
चंडीगढ़ गवर्नमेंट ट्रांसपोर्ट वर्कर्स यूनियन ने मांगों को लेकर मंगलवार को प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में ड्राइवर और कंडक्टरों की तरफ से डायरेक्टर के दफ्तर का घेराव किया गया। चंडीगढ़ गवर्नमेंट ट्रांसपोर्ट वर्कर्स यूनियन के प्रधान ने बताया कि वे अपनी मांगों को लेकर काफी समय से प्रशासन से मांग रख रहे हैं। लेकिन प्रशासन की तरफ से इस पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
उनकी मांग है कि ड्राइवर और कंडक्टर अगर आउटस्टेशन जाते हैं तो उनका नाइट अलाउंस कम से कम रुपए 800 किया जाना चाहिए। हफ्ते में 48 घंटे की आड़ में ओवरटाइम की कटौती को बंद किया जाना चाहिए।
अगर किसी ड्राइवर और कंडक्टर ओवरटाइम लगता है, तो उसको छुट्टी की बजाय पैसे दिए जाने चाहिए। चंडीगढ़ शहर के अंदर हर रोज ट्रैफिक बढ़ रहा है। लेकिन सीटीयू की तरफ से लोकल बसों के रनिंग टाइम में बढ़ोतरी नहीं की गई है। इसमें भी सुधार किया जाना चाहिए। ड्राइवर और कंडक्टर के जो प्रमोशन बकाया हैं, वे प्रमोशन भी जल्द से जल्द किए जाने चाहिए। पिछले दिनों इलेक्ट्रिक बसों के ड्राइवर की तरफ से डीसी रेट लागू करने के लिए हड़ताल की गई थी।

Advertisement
Advertisement
Advertisement