सड़क पर बने गड्ढों से वाहन चालक पेरशान
सीवन (निस) :
सीवन में कैथल-पटियाला मुख्य मार्ग से मेन बाजार में आने वाले रास्ते पर बहुत बड़े गड्ढे बने हुए हैं। यह गड्ढे मेन रोड से बाजार में आने वाली सड़क के बिलकुल आरंभ में हैं। यह गड्ढे इतने गहरे हो चुके हैं कि दोपहिया वाहन चालक को तो अपने वाहन रोक कर बहुत ध्यान से इन्हें पार करना पड़ता है। सोचने वाली बात यह है कि यह सीवन के मेन बाजार की मेन सड़क है और अभी तक नगरपालिका या जन स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों या अधिकारियों की इस पर कोई नजर नहीं पड़ी है या फिर वह जानबूझ कर अनजान बने बैठे हैं और किसी प्रकार की दुर्घटना का इंतजार कर रहे हैं। आस पास के दुकानदार विजय सरदाना, गोल्डी, दीपू रहेजा, गोलू कामरा, मुकेश मुंजाल, मनोज, केवल कृष्ण मिढा व अन्य का कहना है कि यह गड्ढे बहुत ही गहरे हो चुके हैं और इन्हें भरा नहीं जा रहा है। नगर पालिका प्रशासन इस मामले में संज्ञान ले और इन गड्ढों को तुरंत भरवाये।