मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

ड्राइवर ने खोया नियंत्रण, दो युवकों की मौत

10:09 AM Apr 19, 2025 IST
मानसा जिले में हादसे में क्षतिग्रस्त हुई कार। -निस

संगरूर, 18 अप्रैल (निस)
मानसा जिले में एक सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई जब कि दो घायल हो गए। बुढलाडा के निकट गांव चकेरीया के पास फॉर्च्यूनर कार के पलटने से यह हादसा हुआ। हादसे में दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें मानसा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार मृतकों में से एक गगन सिंह है, जो अमेरिका से अपनी शादी के लिए पंजाब आया था। उसकी शादी करीब तीन महीने पहले हुई थी और वह अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। दूसरा मृतक अमन सिंह है, जो गगन का मौसेरा भाई था और विदेश जाने की तैयारी कर रहा था। हादसा तब हुआ जब सभी युवक देर रात मानसा से अपने गांव लौट रहे थे। गाड़ी के सामने अचानक कुत्ता आ जाने से ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया और गाड़ी पलट गई। जिस के चलते दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। मानसा पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। जांच अधिकारी मखन सिंह ने घटना की पुष्टि की है।

Advertisement

Advertisement