मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

दिल्ली से आए पर्यटकों का चालक ने किया उत्पीड़न, केस दर्ज

07:27 AM Sep 23, 2024 IST

शिमला, 22 सितंबर (एजेंसी)
दिल्ली के एक निवासी ने शून्य प्राथमिकी दर्ज कराकर आरोप लगाया है कि एक कैब चालक ने हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में उसे और उसके दोस्त तथा उनके परिवार का उत्पीड़न किया तथा लूटने का प्रयास किया। यह जानकारी पुलिस को दी गई शिकायत से मिली है। 20 सितंबर को दी गई अपनी शिकायत में मोहम्मद राहिम रफी ने कहा कि वह और उनके दोस्त अपने परिवारों के साथ चार दिवसीय यात्रा के लिए हिमाचल प्रदेश आए थे और उन्होंने यह सफर एक ट्रैवल एजेंसी के जरिए निर्धारित किया था। बुकिंग 36,600 रुपये में की गई थी और 50 प्रतिशत भुगतान पहले ही कर दिया गया था जबकि शेष राशि होटल पहुंचने पर दे दी गई थी। रफी और उनके दोस्त दोनों पत्रकार हैं। शिकायतकर्ता ने कहा, “दिल्ली से हमें जो चालक लेकर गया उसने धर्मशाला पहुंचने से करीब एक घंटे पहले एक इंधन पंप पर पेट्रोल भरवाने के लिए 10,000 रुपये मांगे तो उन्होंने कहा कि आवश्यक भुगतान पहले ही किया जा चुका है, तो उसने वाहन से हमारा सामान निकाल दिया।”

Advertisement

Advertisement