पानीपत टोल प्लाजा पर चालक, परिचालक से मारपीट
पानीपत, 13 जनवरी (हप्र)
दिल्ली से करनाल जा रही हरियाणा रोडवेज के करनाल डिपो के बस के चालक सतीश और परिचालक संदीप की तीन युवकों ने पानीपत टोल प्लाजा के पास पिटाई कर दी। युवकों ने परिचालक के सिर पर किसी लोहे की वजनदार चीज से वार किया, जिससे उसके सिर से खून बहने लगा। बीच बचाव करने आए एक यात्री सत्यवान के साथ भी युवकों ने मारपीट की। यह देख कर वहां पर बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए तो आरोपी युवक मौके से फरार हो गये। परिचालक ने रविवार देर शाम को पानीपत सिविल अस्पताल में मेडिकल करवाया और सेक्टर 13-17 थाना पुलिस को शिकायत दी गई। पुलिस ने रविवार रात को ही तीन अज्ञात युवकों के खिलाफ केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। बस के कंडक्टर संदीप ने बताया कि वह पानीपत के गांव सींक का रहने वाला है और करनाल डिपो की बस पर परिचालक है। उसने बताया कि रविवार को बस में दिल्ली में करनाल बाईपास से दो युवक बस में चढ़े और 200 रुपये देकर पानीपत की टिकट मांगी। उसने युवकों को पानीपत की दो टिकट देकर 30 रुपये वापस दे दिये। उन युवकों ने यह कह कर बहसबाजी शुरू कर दी कि उन्होंने तो 500 रुपये दिये हैं। युवक पानीपत बस अड्डे पर उतर गये थे, लेकिन बाइक पर सवार होकर उन दोनों युवकों सहित तीन युवक पानीपत टोल पर पहुंचे और बस के आगे बाइक अड़ा कर हमारे साथ मारपीट की गई।