मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

महंत से साढ़े तीन लाख की ठगी कर ड्राइवर फरार

11:54 AM Nov 15, 2024 IST

नरवाना, 14 नवंबर (निस)
गांव जाजनवाला गोगामेड़ी आश्रम के महंत का ड्राइवर एटीएम कार्ड का दुरुपयोग कर तथा यूपीआई से तीन लाख 65 हजार का चूना लगा कर फरार हो गया।
ड्राइवर महंत का मोबाइल तथा एटीएम कार्ड भी अपने साथ ले गया। सदर थाना पुलिस ने महंत की शिकायत पर फरार चालक के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गांव जाजनवाला गोगामेड़ी आश्रम के महंत राजेंद्र ने बुधवार को पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसने डेढ़ माह पहले अज्जू शुक्ला को अपनी गाड़ी पर ड्राइवर रखा था। जिसके चलते उसका मोबाइल फोन तथा एटीएम कार्ड भी अज्जू के पास रहता था। आरोप है कि वह उसका मोबाइल फोन तथा एटीएम कार्ड लेकर आश्रम से फरार हो गया। जब उसने बैंक खाते को संभाला तो उसके खाते से तीन लाख 65 हजार रुपए की नकदी गायब थी। खाते की जांच करने पर सामने आया कि आरोपी पिछले आठ दिनों तक उसके एटीएम तथा यूपीआई से राशि निकाल रहा था। एटीएम से उसे एक लाख 90 हजार रुपए तथा यूपीआई से एक लाख रुपए निकाल लिए थे। महंत राजेंद्र की शिकायत पर सदर थाना पुलिस ने अज्जू शुक्ला के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Advertisement

Advertisement