For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

10 एमएलडी रेनीवेल का निर्माण होने से पेयजल आपूर्ति होगी बेहतर : कादियान

08:15 AM Jun 17, 2025 IST
10 एमएलडी रेनीवेल का निर्माण होने से पेयजल आपूर्ति होगी बेहतर   कादियान
गन्नौर में सोमवार को जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याएं सुनते विधायक देवेंद्र कादियान। -हप्र
Advertisement

गन्नौर (सोनीपत), 16 जून (हप्र)
विधायक देवेंद्र कादियान ने कहा कि जनता की अपेक्षाएं ही उनकी प्रेरणा हैं। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा हाल ही में उनकी मांग पर 35.50 करोड़ रुपये की परियोजना को मंजूरी दी गई है। इसके तहत यमुना नदी के पास बेगा गांव से गन्नौर शहर तक 10 एमएलडी रेनीवेल और राइजिंग मेन का निर्माण होगा। इससे गन्नौर और आसपास के इलाकों में पेयजल आपूर्ति बेहतर होगी।
विधायक कादियान सोमवार को अपने निजी कार्यालय में जनता दरबार में आए लोगों को विकास कार्यों के बारे में अवगत करा रहे थे। जनता दरबार में लोगों ने पेयजल, पीएम आवास योजना, बिजली, रास्ते और मनरेगा से जुड़ी समस्याएं रखीं। विधायक ने कई मामलों का मौके पर ही समाधान किया। बाकी मामलों के लिए संबंधित विभागों को निर्देश दिए। तेवड़ी गांव से आए लोगों ने वाल्मीकि चौपाल के नवनिर्माण की मांग की। उन्होंने बताया कि चौपाल 17 साल से जर्जर हालत में है। साथ ही गांव के 50 से ज्यादा लोगों ने मनरेगा के तहत काम न मिलने की शिकायत की। वहीं वार्ड नंबर-3 की पार्षद खुशबू जैन ने बीएसटी रोड से आरपीएस स्कूल तक टूटे बिजली के खंभों की समस्या उठाई और कहा यहां 10 नए खंभों की जरूरत है।
गांधी नगर के लोगों ने जलघर की सफाई और दीवारों की ऊंचाई बढ़ाने की मांग की। ज्ञापन सौंपकर अमृत टू योजना के तहत नये जलघर का निर्माण जल्द शुरू कराने की अपील की। विधायक ने भरोसा दिलाया कि उपरोक्त मांगों को पूरा कराया जाएगा।

Advertisement

Advertisement
Advertisement