पेयजल किल्लत, ग्रामीणों ने एसडीएम के समक्ष रखी समस्या
भिवानी, 1 अगस्त (हप्र)
पेयजल समस्या से परेशान गांव ढ़ाणी माहु के ग्रामीण बृहस्पतिवार को डा. बीआर अंबेडकर यूथ संगठन के प्रधान पवन मेहरा के नेतृत्व में तोशाम के एसडीएम मनोज दलाल से मिले तथा उन्हें अपनी पेयजल संबंधी समस्या से अवगत करवाते हुए इसका जल्द समाधान किए जाने की मांग की। इस मौके पर डा. बीआर अंबेडकर यूथ संगठन के प्रधान पवन मेहरा ने कहा कि गांव ढ़ाणी माहु में पेयजल किल्लत गहराई हुई है, जिसके समाधान की मांग वे कई बार एडीसी व डीसी व भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा के सांसद धर्मबीर सिंह से कई बार मिल चुके हैं, लेकिन अब तक उनकी पाइप लाइन का कार्य नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि पाइप लाइन डालने का कार्य पूरा न होने के चलते गांव में पेयजल की किल्लत बनी हुई है। जिसके चलते ग्रामीणों को दूर-दराज से पानी लाना पड़ता है। ऐसे में मांग करते हैं कि ग्रामीणों की इस समस्या का जल्द समाधान करवाया जाए, साथ ही उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि जल्द ही उनकी मांग पूरी नहीं हुई तो वे धरना-प्रदर्शन जैसे कदम उठाने पर मजबूर होंगे। इस दौरान एसडीएम ने आश्वासन दिया कि ग्रामीणों की पेयजल संबंधी समस्या का 15 दिनों में समाधान करवाया जाएगा, इस अवसर पर ओमपति देवी, संतरा देवी, धनपति देवी, गोवर्धन, दिनेश, पूर्व पंच रामनिवास, कृष्णा मेहरा, पंच संदीप सिंहमार, सरपंच रणवीर सिंह बड़सरा सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।