मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

जठलाना में पीने की पानी की किल्ल्त, लोगों ने की नारेबाजी

01:39 PM Aug 27, 2021 IST

रादौर, 26 अगस्त (निस)

Advertisement

उपमंडल के गांव जठलाना में पीने के पानी की किल्लत को लेकर लोगों ने जनस्वास्थ्य विभाग के खिलाफ रोष प्रदर्शन कर नारेबाजी की। प्रदर्शन कर रहे जरनैल सिंह नंबरदार, इकबाल सिंह, अनुज गोयल, विशु, गौरव आदि ने बताया कि गांव जठलाना में पिछले कई दिनों से खेड़े वाली गली, हनुमान मंदिर के सामने स्थित कालोनी व मस्जिद वाली गली में पीने का पानी नहीं पहुंच रहा है।

उन्होंने बताया कि वह खेतों में से पानी लाकर शोरायुक्त पानी पीने के लिए मजबूर हैं। इस पानी से लोग बीमार हो रहे हैं। बलिन्द्र सिंह ने बताया कि पानी की दिक्कत को लेकर अनेक बार जनस्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को अवगत करा चुके हैं, लेकिन आज तक समस्या का हल नहीं हुआ है।

Advertisement

Advertisement
Tags :
‘लोगोंकिल्ल्त,जठलानानारेबाजी