मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पेयजल परियोजना पानी-पानी!

04:55 AM Dec 07, 2024 IST

एस.अग्निहोत्री/ हप्र
मनीमाजरा (चंडीगढ़), 6 दिसंबर
‘ट‍्वेंटी फोर बाय सेवन’ अटूट जलधारा पहुंचाने की मनीमाजरा वासियों की उम्मीदें जगाकर प्रशासन शायद खुद सो गया है। इससे प्रशासन की तो किरकिरी हुई ही, साथ ही इसने देश के गृह मंत्री अमित शाह की साख को भी बट्टा लगा दिया है।
प्रशासन की शह पर जब अमित शाह ने गत चार अगस्त को तुरंत चौबीस घंटे जल सप्लाई की घोषणा की तो मनीमाजरा की एक लाख परेशान जनता के मुंह में पानी आना स्वाभाविक था। शाह ने तामझाम से आयोजित समारोह में स्मार्ट सिटी मिशन के तहत चंडीगढ़ के मनीमाजरा में करीब 75 करोड़ रुपए की लागत से 24x7 जल आपूर्ति परियोजना का उद्घाटन किया था। इस परियोजना के तहत 855 एकड़ में फैले मनीमाजरा में 22 किलोमीटर लंबी नयी पाइपलाइन से चौबीस घंटे पानी देने का दावा किया गया था, लेकिन परियोजना शुरू होने के 4 माह बीतने के बाद भी मनीमाजरा के लोग 24 घंटे पेयजल आपूर्ति को तरस रहे हैं।
मनीमाजरा में इस समय सुबह व शाम को ही पेयजल आपूर्ति हो रही है। कई इलाको में प्रेशर बेहद कम है। पानी ऊपरी मंजिलों पर नहीं चढ़ पाता। लोगों को मोटरें लगानी पड़ती हैं। कई जगह पानी गंदा आ रहा है।
मनीमाजरा रेजीडेंट‍्स वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान चितरंजन चंचल ने कहा कि केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने दावा किया था कि लोगों को आधुनिक प्लांट से चौबीस घंटे फिल्टर पानी मिलेगा। उन्होंने कहा कि दावे जुमले साबित हो रहे हैं। समाजसेवी रामेश्वर गिरि ने कहा कि पानी के स्मार्ट मीटर लगाए गए हैं। ऑटोमेटिक रीडिंग की बात कही गई थी, लेकिन अब भी औसत बिल आ रहे हैं और उपभोक्ताओं पर भार पड़ रहा है।
मनीमाजरा व्यापार मंडल के प्रधान मलकीत सिंह ने कहा कि उद्घाटन के समय कहा गया था कि पानी के लिए किसी टैंकर की ज़रूरत नहीं होगी, पहली मंजिल हो या चौथी पानी प्रेशर से चढ़ेगा, लेकिन ऐसा हुआ नहीं।
उल्ललेखनीय है कि मनीमाजरा में पानी की आपूर्ति के लिए टैंक बनाए गए थे, और यहां ट‍्यूबवेल भी हैं। इसके अलावा नहरी पानी भी आता है, बावजूद इसके लोगों को चौबीस घंटे पानी नहीं मिल रहा। लोगों का कहना है कि संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई की जानी चाहिए।

Advertisement

एसडीओ बोले- 11 घंटे हो रही आपूर्ति

मनीमाजरा पब्लिक हेल्थ विभाग के एसडीओ राजबीर सिंह ने बताया कि सुबह व शाम को करीब 11 घंटे पेयजल आपूर्ति हो रही है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में पानी की सप्लाई बढ़ जायेगी और प्रेशर भी बढ़ेेगा।

Advertisement
Advertisement