For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

होडल में पेयजल पाइप लाइन बनी परेशानी का सबब

09:43 AM Jul 18, 2024 IST
होडल में पेयजल पाइप लाइन बनी परेशानी का सबब
होडल के बठैनिया मौहल्ले में पाइप लाइन विछाने के दौरान छोड़ा गया गड्ढा। -निस
Advertisement

होडल, 17 जुलाई (निस)
होडल में जन स्वास्थ्य विभाग द्वारा बिछाई जा रही पेयजल पाइप लाइन की खुदाई के कारण नागरिकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है व इस कारण हादसों की भी संभावना बनी हुई है। जन स्वास्थ्य विभाग द्वारा होडल में पीने की नई पाइपलाइन को बिछाने का टेंडर छोड़ा गया है। इस टेंडर के दौरान शहर के अंदर बिछने वाली पेयजल पाइप लाइन को दबाने के लिए खोदे जाने वाले गड्ढे को ढकने का कार्य भी इस ठेकेदार के ठेके में शामिल है, लेकिन इसके बावजूद खोदे गए गड्ढे को ठीक नहीं किया गया है। होडल वासी सतीश जैन, संजय जैन, नवीन कत्याल रूपा ठुकराल, राजवीर रावत आदि का कहना है कि खोदे गए स्थान पर सड़क ऊंची-नीची हो जाने के कारण यहां से निकलने वाले नागरिकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसके कारण प्रतिदिन सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं। होडल के रामलीला मैदान, गढ़िय़ा बाजार, आर्य समाज रोड, गांधी चौक, लक्ष्मी नारायण मंदिर के समीप, बाईसी मोहल्ला आदि स्थानों पर बिछाई जा रही इन पाइप लाइन के कारण नागरिकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बड़ोनिया मोहल्ले में सड़क के बीचोंबीच लगातार कई दिनों से एक गड्ढा खोदा हुआ है, जिसके चारों ओर सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं हैं।
जन स्वास्थ्य विभाग के एसडीओ अजय कुमार का कहना है कि पाइप लाइन के ठेके के साथ ठेकेदार को खोदी गई सडक़ को समतल करने की शर्त भी शामिल है। उन्होंने बताया कि ठेकेदार को नोटिस जारी किया गया है। उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई
की जाएगी।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×