मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

अम्बाला छावनी में बचा दो दिन का पेयजल

06:31 AM Jul 18, 2023 IST
गृह मंत्री अनिल विज अम्बाला छावनी के पास कोट कछुआ में नदी किनारे स्थिति का जायजा लेते हुए। -निस

अम्बाला, 17 जुलाई (निस)
अभी तक बाढ़ के पानी से जलमग्न अम्बाला छावनी आने वाले दिनों में पानी की एक-एक बूंद को तरस सकता है। क्योंकि अम्बाला छावनी को गांव अधोमाजरा के पास वॉटर लिफ्टिंग सिस्टम से पानी की जो सप्लाई हो रही थी, वह बाधित हो गई है। नरवाना ब्रांच के टूट जाने के बाद भविष्य में पेयजल का बड़ा संकट खड़ा होने की आशंका है। आज सुबह गृहमंत्री अनिल विज ने खुद इस बात का ऐलान किया और लोगों से अपील की कि आने वाले दो दिनों तक पीने के पानी की एक-एक बूंद को कीमती समझ कर इस्तेमाल करें क्योंकि शहर में पेयजल संकट खड़ा हो सकता है। अम्बाला छावनी में पीने के पानी के लिए वॉटर ट्रीटमेंट सिस्टम लगा हुआ है जो वॉटर लिफ्टिंग सिस्टम के माध्यम से शहर के लोगों की प्यास बुझाता है। हालांकि शहर में पीने के पानी के लिए पब्लिक हेल्थ के कुछ ट्यूबवेल भी हैं लेकिन उनसे पेयजल संकट दूर नहीं हो रहा था। इस वजह से अनिल विज ने रुचि लेकर अधोमाजरा के पास नरवाना ब्रांच के पानी को वॉटर लिफ्टिंग सिस्टम के माध्यम से अंबाला छावनी की ओर मोड़ दिया था। बाढ़ के दिनों में नरवाना ब्रांच टूट जाने के चलते वॉटर लिफ्टिंग सिस्टम को पानी नहीं मिल रहा है। इसके चलते अम्बाला छावनी में पेयजल सप्लाई बाधित हो गई है।
मंत्री ने किया मौके का मुआयना
जब मंत्री अनिल विज को नरवाना ब्रांच से अम्बाला छावनी में आने वाले पेयजल संकट के बारे में पता लगा तो उन्होंने मौके का मुआयना किया। उन्होंने कहा कि सिस्टम में कोई कमी नहीं है लेकिन नरवाना ब्रांच टूट जाने के कारण उसे पर्याप्त पानी नहीं मिल रहा है, जिसके चलते पानी अम्बाला छावनी की ओर फिलहाल लिफ्ट नहीं होगा।

Advertisement

Advertisement
Tags :
अम्बालाछावनीपेयजल