मॉडर्न हाउसिंग काम्प्लेक्स में पेयजल का संकट
10:47 AM Sep 04, 2024 IST
मनीमाजरा, 3 सितंबर (हप्र)
मॉडर्न हाउसिंग काम्प्लेक्स के लोगों को पिछले अर्से से पेश आ रही पीने के पानी की समस्या से निजात दिलाने के लिए मंगलवार को मॉडर्न हाउसिंग काम्प्लेक्स वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान तलविंदर सिंह नगर निगम के मुख्य अभियंता से मिले।
इस मौके पर उनके साथ केटेगरी-दो के प्रधान जीएस बराड़ एवं केटेगरी-तीन के सुरिंदर सिंह भी मौजूद रहे। उन्होंने इलाके में पानी की लो प्रेशर समस्या से निजात के लिए चंडीगढ़ नगर निगम के मुख्य अभियंता से मुलाक़ात की। सिंह ने बताया कि अधिकारी ने सभी 2280 फ्लैट्स में पेश आ रही दिक्कत का शीघ्र हल करने के लिए संबंधित कर्मियों को दिशा निर्देश दिया।
Advertisement
Advertisement