मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

महिला पुलिस कर्मियों के लिए ड्रेस कोड हुआ जरूरी

12:25 PM Aug 31, 2021 IST

होशियारपुर, 30 अगस्त (निस)

Advertisement

होशियारपुर के नवनियुक्त जिला पुलिस प्रमुख अमनीत कौंडल ने कार्यभार संभालते ही सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा कर पुलिस कार्यप्रणाली को मजबूत करना शुरू कर दिया है। इसकी शुरूआत करते हुए उन्होंने सबसे पहले महिला पुलिस कर्मियों को ड्रेस कोड (वर्दी) का पालन करने की चेतावनी दी है।

जिला पुलिस प्रमुख के कार्यालय दिनांक 28 अगस्त को जारी किए आदेश में कहा गया है कि जिला इकाई की सभी महिला बल में पैटर्न के अनुसार वर्दी नहीं पहनी हाेती और वर्दी के अलावा विभिन्न प्रकार के बालों को स्टाइल किया होता है, जो देखने में अच्छा नही लगता इसलिए सभी को निर्देश दिया जाता है कि निर्धारित पैटर्न के अनुसार वर्दी पहनें और अलग-अलग हेयर स्टाइल न करें, एक साधारण जुड़ा बनाएं और ऊपर से जाली लगाएं। उन्होंने कहा कि अगर कोई महिला कर्मचारी इन निर्देशों का उल्लंघन करती है तो उसके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

Advertisement

Advertisement
Tags :
कर्मियोंजरूरीड्रेसपुलिसमहिला