मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

‘सपने वो होते हैं जो सोने नहीं देते, अपने वो होते हैं जो रोने नहीं देते’

09:01 AM Jun 04, 2024 IST
हिसार में सोमवार को प्रेरणा परिवार की गोष्ठी में उपस्थित सदस्य। -हप्र
Advertisement

हिसार, 3 जून (हप्र)
प्रेरणा परिवार की मासिक काव्य गोष्ठी अणुव्रत कार्यालय में शुभकरण गौड़ की अध्यक्षता में हुई। गोष्ठी में मंच संचालन संस्था के महासचिव जयभगवान लाडवाल ने किया तथा मुख्य अतिथि राजेन्द्र अग्रवाल थे। इस अवसर पर राजेंद्र अग्रवाल ने काव्य रचना सुनाई ‘सपने वो होते हैं जो सोने नहीं देते, अपने वो होते हैं जो रोने नहीं देते।’
जयभगवान लाडवाल ने सुनाया, ‘राजनिति में प्रवेश दिखाई देता है, रिश्तेदारों का कलेश दिखाई देता है, नेताओं और कवियों में इतना फर्क है] उनको कुर्सी दिखाई देती है, हमको देश दिखाई देता है।’ ऋषि सक्सेना ने सुनाया, ‘आसमां में आज देखा चौदहवीं का चांद मुझे, मेरी आरजू चौदहवी का चांद।’
नरेश पिंगल निर्गुण ने सुनाया ‘मेरे गुरुवर, रहमो कर्म की करदे नजर, कृपा तेरी जो हो जाए भव सागर से जाएं तर’ पीपी शर्मा ने सुनाया, ‘कांटा तो मैं नहीं था फिर भी खुब चुभा जन-जन के मन में, बनकर फूल किसी भी कली का खिल न सका मैं किसी के मन में।’ विनोद जैन ने अणुव्रत गीत सुनाया, ‘संयम ही जीवन है, नैतिकता की सुर सरिता में जन-मन पावन हो।’

Advertisement
Advertisement
Advertisement