बड़े सपने देखो, ऊंची उड़ान भरो : हरविंद्र कल्याण
चंडीगढ़, 29 जनवरी (ट्रिन्यू)
हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण ने बुधवार को विधानसभा परिसर में राष्ट्रीय एकात्मता यात्रा-2025 में शामिल पूर्वोत्तर राज्यों के विद्यार्थियों का स्वागत किया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) द्वारा आयोजित इस यात्रा का उद्देश्य सांस्कृतिक आदान-प्रदान को बढ़ावा देना है। यात्रा में मणिपुर, मेघालय, नागालैंड, असम, त्रिपुरा, मिजोरम, अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम के 31 छात्र-छात्राएं शामिल हैं। कल्याण ने युवाओं से बातचीत कर उनके भविष्य की योजनाओं के बारे में जाना और कहा कि बड़े सपने देखने वालों की उड़ान ऊंची होती है। इस अवसर पर एबीवीपी के क्षेत्रीय संगठन मंत्री गौरव अत्री ने बताया कि यह यात्रा 1966 से एसईआईएल नामक प्रकल्प के तहत आयोजित हो रही है, जो सीमावर्ती क्षेत्रों के युवाओं को मुख्यधारा से जोड़ने का कार्य कर रही है।