मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

हिसार नगर निगम के एससी, बीसी व महिला वार्ड के ड्रॉ निकाले

08:16 AM Dec 22, 2024 IST

हिसार, 21 दिसंबर (हप्र)।
शनिवार को उपायुक्त सभागार हिसार में उपायुक्त के प्रतिनिधि एवं एसडीएम बरवाला वेद प्रकाश की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें हिसार नगर निगम के चुनाव में अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग ए, पिछड़ा वर्ग बी व महिला आरक्षित वार्ड करने के लिए ड्रॉ निकाले गये। बैठक में अतिरिक्त निगमायुक्त डॉ. प्रदीप हुड्डा, उप-निगम आयुक्त वीरेन्द्र सहारण, सचिव संजय शर्मा, समिति के सदस्यों में निवर्तमान महापौर गौतम सरदाना, निवर्तमान पार्षद अनिल जैन, जय प्रकाश, प्रीतम सैनी, भूप सिंह रोहिल्ला, पिंकी शर्मा मौजूद रहे।
नगर निगम क्षेत्र में कुल 20 वार्ड हैं। जिसमें से सरकार की हिदायतों अनुसार जिस वार्ड में वर्ग की अधिकतम जनसंख्या हो उनमें से 3 वार्ड एससी वर्ग के लिए 2 वार्ड बीसी-ए के लिए, 1 व वार्ड बीसी-बी के लिए आरक्षित व 4 वार्ड महिला के आरक्षित करने को लेकर ड्रॉ निकाले गए। सबसे पहले एससी वर्ग के लिए अधिकतम जनसंख्या वाले 3 वार्डो का चयन किया जिसमें वार्ड नम्बर 9, 16 व 18 हैं। इन तीनों वार्डो में से ड्रॉ के द्वारा निवर्तमान पार्षद पिंकी शर्मा ने ड्रॉ निकाला जिसमें वार्ड नम्बर 9 को एससी महिला के लिए आरक्षित कर दिया गया।
बीसी- ए के 2 वार्डो के ड्रॉ निकाले के लिए बीसी-ए की जनसंख्या वाले कुल 6 वार्ड चयनित किये जोकि वार्ड नं. 1, 3, 7, 10, 12 व 20 हैं। इन 6 वार्डो में से निवर्तमान पार्षद जय प्रकाश ने 2 ड्रॉ निकाले जिसमें वार्ड नम्बर 3 व 20 को बीसी-ए के लिए आरक्षित कर दिया गया। वार्ड नम्बर 3 व 20 से बीसी-ए महिला आरक्षित वार्ड चुनने के लिए ड्रॉ किया गया। बीसी-ए महिला आरक्षित वार्ड के लिए भूप सिंह रोहिला ने ड्रॉ निकाला जिसमें वार्ड नम्बर 3 का ड्रॉ निकला और उसे बीसी-ए महिला के लिए आरक्षित कर दिया गया।
बीसी-बी के लिए 3 वार्डो का चयन किया गया जो वार्ड नं. 4, 8 व 15 को लिया गया। जिसका ड्रॉ निवर्तमान पार्षद अनिल जैन ने ड्रॉ निकाला जिसमें वार्ड नं. 15 निकला और उसे बीसी-बी महिला के लिए आरक्षित कर दिया गया। इसके बाद शेष बचे 14 वार्ड जोकि वार्ड नं. 1, 2, 4, 5, 6, 7, 8, 10, 11, 12, 13, 14, 17 व 19 में से 4 महिला आरक्षित वार्ड निवर्तमान महापौर गौतम सरदाना ने निकाले। निकाले गए ड्रॉ में वार्ड नं. 1, 6, 10 व 14 को महिला आरक्षित वार्ड कर दिया गया।

Advertisement

Advertisement